गुमशुदा मिले

गुमशुदा महिला और उसके मासूम बच्चे को कोतवाली पुलिस ने मिलाया, संवेदनशील कार्यवाही से टली अनहोनी

7 अगस्त 2025, रायगढ़ 5 अगस्त को कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग टीम को गोपी टाकिज के पास करीब तीन वर्षीय बच्ची के भटकते की सूचना मिला, जिसकी जानकारी एक जागरूक नागरिक ने दी थी। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग स्टाफ मौके पर पहुंची और बच्चे के परिजनों की जानकारी नहीं मिलने पर बच्चे को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया। अगले ही दिन उसी क्षेत्र में एक महिला के भटकने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली, जिसे पेट्रोलिंग टीम थाने लेकर पहुंची। महिला की मानसिक स्थिति असामान्य प्रतीत होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो वह अपने निवास स्थान की स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकी। थाना स्टाफ द्वारा गहराई से जांच करने पर यह पता चला कि यह महिला ही उसी बच्ची की मां है जिसे पिछले दिन चाइल्ड लाइन को सौंपा गया था। महिला की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसे तत्काल सखी वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित रखा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने अपने स्तर पर महिला के परिजनों की जानकारी जुटाई, जिसमें महिला के जिला सक्ती निवासी होने और भूपदेवपुर क्षेत्र में उसके स्थानीय परिजन होने की पुष्टि हुई। तत्पश्चात संपर्क कर परिजनों को कोतवाली बुलाया गया, जिन्होंने महिला की मानसिक स्थिति कमजोर होने की पुष्टि की और पुलिस की कार्यवाही की सराहना करते हुए महिला को अपने साथ ले गए। यदि समय रहते पुलिस ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई होती तो यह मामला किसी बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकता था। कोतवाली पुलिस की सतर्कता और मानवीय हस्तक्षेप से मां-बेटी का पुनर्मिलन संभव हुआ। इस संवेदनशील मामले में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल तथा पेट्रोलिंग आरक्षक जगन्नाथ साहू, गणेश पैंकरा और महिला आरक्षक कस्तुरी पैंकरा की अहम भूमिका रही है ।

Latest news
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: 15 अगस्त तक गांवों में चलेगा विशेष अभियान...ग्राम पंचायतों में तिरंगा ... वन विभाग की पहल: गांवों में स्थापित होंगे हाथी मितान और हाथी वार्ता केंद्र...हाथियों की गतिविधियों क... गुमशुदा महिला और उसके मासूम बच्चे को कोतवाली पुलिस ने मिलाया, संवेदनशील कार्यवाही से टली अनहोनी जन्मदिन पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए 'बाबूजी’...जिंदल स्टील में धूमधाम से मनाया गया फाउंडर्स डे...सुब... बोतल्दा में सड़क किनारे घूम रहे मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर किया गया शिफ्ट...कलेक्टर के निर्देश पर... अडानी कंपनी के गुर्गों द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी की रायगढ़ प्रेस क्लब ने की निंदा...पत्रकारों के स... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान: जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की सघन जाँच जारी....7 प्रतिष्ठानों से 12 ख... राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर पुल क्षतिग्रस्त, 45 दिन तक यातायात रहेगा प्रतिबंधित...बिलासपुर-रायगढ़-ओडिशा... "यशस्वी 4.0" में 5,000 से अधिक महिलाओं को शिक्षा व कौशल विकास में सहयोग करेगा जिन्दल फाउंडेशन...छत्त... प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना: छह महीनों में 30 हजार रुपये तक की बिजली बिल में सीधी बचत, आत्मनिर्भरता क...