श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

महापल्ली में चल रही है भागवत कथा का संगीतमय अमृत बयार…वाणी घाव का भी काम करती है और औषध का भी – पंडित रामकृष्ण दास शास्त्री

रायगढ़ । रायगढ़ पूर्वांचल के सुसंस्कृत ग्राम महापल्ली में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में गत 10 अप्रैल से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का 13 अप्रैल को चौथा दिवस रहा। ध्रुव चरित्र पर आख्यान देते हुए पंडित रामकृष्ण दास शास्त्री ने कहा कि वाणी घाव का भी काम करती है और औषधि का भी । समय आने पर यही शब्द घाव बन जाता है और समय पर यह ओषध का भी काम करता है। महाभारत का उद्धरण देते हुए पंडित रामकृष्ण दास ने कहा कि द्रौपदी ने कहा था कि अंधे का पुत्र अंधा ही होता है,यही शब्द दुर्योधन के लिए घाव का काम किया और महाभारत हो गया। इस लिए वाणी ऐसा बोलिए किसी की दिल न दुखे ।वाणी एक बार निकल गई तो दुबारा वापस नहीं आती जैसे धनुष से तीर निकलने के बाद वापस तूणीर में नहीं आती। भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रोताओं को सुनीति और सुरुचि की कथा कहते हुए पंडित जी ने कहा कि सुरुचि मनमाना आचरण करने वाली होती है जबकि सुनीति नीति पूर्वक आचरण करती है। मनमाना आचरण करने से जो सुख शांति प्राप्ति होती है वह रात को सोने के बाद उठने से जैसी दुख होता है वैसे ही यह सुख क्षण भंगूर है। सुरुचि को सभी पसंद करते हैं जबकि सुनीति को कोई पसंद नहीं करता। सुनीति से उत्पन्न संतान ध्रुव की प्राप्ति होती है जबकि सुरुचि से उत्तम संतान प्राप्ति होती है।अतः व्यक्ति को हमेशा सुनीति को ही अपनाना चाहिए।
भागवत कथा सुनने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ रही है।वही यू ट्यूब के माध्यम से भी भक्तजन कथा श्रवण कर रहे हैं। आपको बता दें कि पंडित रामकृष्ण दास शास्त्री जी का ग्राम महापल्ली में भगवत कथा कहने का यह लगातार दूसरा वर्ष है। स्थानीय भागवत कथा प्रेमियों की अनोखी पहल से भगवत कथा का संगीतमय अमृत बयार अनवरत जारी है।

Latest news
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: 15 अगस्त तक गांवों में चलेगा विशेष अभियान...ग्राम पंचायतों में तिरंगा ... वन विभाग की पहल: गांवों में स्थापित होंगे हाथी मितान और हाथी वार्ता केंद्र...हाथियों की गतिविधियों क... गुमशुदा महिला और उसके मासूम बच्चे को कोतवाली पुलिस ने मिलाया, संवेदनशील कार्यवाही से टली अनहोनी जन्मदिन पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए 'बाबूजी’...जिंदल स्टील में धूमधाम से मनाया गया फाउंडर्स डे...सुब... बोतल्दा में सड़क किनारे घूम रहे मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर किया गया शिफ्ट...कलेक्टर के निर्देश पर... अडानी कंपनी के गुर्गों द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी की रायगढ़ प्रेस क्लब ने की निंदा...पत्रकारों के स... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान: जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की सघन जाँच जारी....7 प्रतिष्ठानों से 12 ख... राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर पुल क्षतिग्रस्त, 45 दिन तक यातायात रहेगा प्रतिबंधित...बिलासपुर-रायगढ़-ओडिशा... "यशस्वी 4.0" में 5,000 से अधिक महिलाओं को शिक्षा व कौशल विकास में सहयोग करेगा जिन्दल फाउंडेशन...छत्त... प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना: छह महीनों में 30 हजार रुपये तक की बिजली बिल में सीधी बचत, आत्मनिर्भरता क...