Uncategorized

ओपी के घोषणा पत्र में बटमूल कालेज के शासकीयकरण हेतु सार्थक पहल स्वागतेय कदम – मनोज प्रधान

ओपी के घोषणा पत्र में बटमुल कॉलेज के शासकीय करण हेतु सार्थक पहल स्वागतेय कदम:- मनोज प्रधान

रायगढ़ :- सांसद प्रतिनिधि, जिला कार्यसमिति सदस्य एवम पूर्व सरपंच मनोज प्रधान ने मिडिया को दिए बयान में कहा कि पहली बार भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के घोषणा पत्र में अंचल के कॉलेज बटमुल कॉलेज के शासकीय कारण हेतु सार्थक पहल को शामिल किया गया है। ओपी चौधरी कलेक्टर रह चुके है ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था के संबंध में पूर्व कलेक्टर ओपी से कुछ नही नही छिपा है। भाजपा प्रत्याशी बनते ही अंचल के युवाओं में यह उम्मीद जगी हैं कि इसके शासकीय करण के लिए ओपी कुछ बेहतर कर सकते है। रायगढ़ के लिए जारी घोषणा पत्र में बटमुल कॉलेज के शासकीय करण के प्रयासों को शामिल किए जाने से अंचल के युवाओ में ओपी के प्रति हर्ष व्याप्त है। ओपी ने अपनी घोषणा में कहा है कि भाजपा की सरकार से इस मांग को वे पूरा करवा लेंगे। पूर्वांचल स्थित सांप खंड़ को पर्यटन स्थल में शामिल किए जाने की घोषणा से अंचल में ओपी चौधरी की दावेदारी लेकर हर्ष उल्लास का माहौल है। पहली बार किसी किसी नेता ने जन हित की बड़ी मांग को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। इस स्थल से क्षेत्र के लोगो की धार्मिक आस्था भी जुड़ी हुई है। नवरात्र के दौरान हजारों लोग यहां मेले में एकत्र होते है। सांप खंड को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने की घोषणा को शामिल किए जाने से अंचल के लोगो ने ओपी चौधरी के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। मनोज प्रधान ने कहा पूर्वांचल क्षेत्र में ओपी की उम्मीदवारी को लेकर युवाओ में लहर है।

Latest news
खंडहर बन चुका पूर्वांचल का यह स्कूल, बच्चों की शिक्षा पर संकट, छत से टपकता पानी, दरकी दीवारें और एक ... 10 जुलाई को बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रिक्त सीटों पर मेरिट सूची जारी...13 जुलाई को अभ... सीसीटीवी जागरूकता अभियान : श्री ओम ज्वेलर्स संचालक नटवर अग्रवाल ने मुख्य सड़क पर लगाया हाई क्वालिटी ... जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने सुनाई अपनी समस्या...कलेक्टर श्री चतुर्वेद... जल जीवन मिशन के पूर्ण कार्य वेरीफाई कर पंचायतों को करें हेण्डओवर-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...बिरहोर बाह... जाली ऋण पुस्तिका बनाकर जमानत कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश... घरघोड़ा पुलिस ने दस्तावेज में कांटछांट ... कापू में तहसील कार्यालय के नवीन भवन का वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किया लोकार्पण...7.96 करोड़ लागत से... लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा"