सीसीटीवी जागरूकता अभियान : श्री ओम ज्वेलर्स संचालक नटवर अग्रवाल ने मुख्य सड़क पर लगाया हाई क्वालिटी PTZ कैमरा

7 जुलाई 2025, रायगढ़
। रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सीसीटीवी जागरूकता अभियान में लगातार शहरवासियों की सहभागिता बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में चक्रधरनगर चौक स्थित श्री ओम ज्वेलर्स के संचालक श्री नटवर अग्रवाल ने पुलिस के आह्वान पर मुख्य मार्ग पर हाई क्वालिटी PTZ सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि कुछ समय पूर्व उनके दुकान के बाहर स्नैचिंग की एक घटना हुई थी, जिससे उन्हें सीसीटीवी कैमरे की उपयोगिता का गंभीरता से एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने घर और दुकान के भीतर-बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए, साथ ही मुख्य सड़क को कवर करते हुए आधुनिक PTZ कैमरा भी लगाया है, जो दिन-रात निगरानी में रहता है। उन्होंने कहा कि वे अब अपने घर से भी अपने प्रतिष्ठान की निगरानी कर पाते हैं, जिससे सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है। साथ ही, किसी भी आपराधिक घटना की जांच में सीसीटीवी फुटेज पुलिस के लिए बेहद मददगार साबित होते हैं। रायगढ़ पुलिस ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठान, घर, संस्थानों एवं मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं और विशेष रूप से एक-दो कैमरे सड़क पर फोकस करें, ताकि पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो और अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके। पुलिस द्वारा अगस्त माह में अभियान से जुड़ने वाले जागरूक नागरिकों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।