मैरिट सूची जारी

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रिक्त सीटों पर मेरिट सूची जारी…13 जुलाई को अभ्यर्थी पीएम श्री शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल में उपस्थित हो कर करा सकते है दस्तावेज सत्यापन

रायगढ़, 7 जुलाई 2025/ जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में 58 पदों पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों के मूल्यांकन पश्चात दावा-आपत्ति जारी किया गया। दावा-आपत्ति निराकरण उपरांत एक पद के विरूद्ध तीन अभ्यर्थी में मेरिट सूची जिले के वेबसाईट https://raigarh.gov.in में जारी की गई है।
मेरिट सूची अनुसार अभ्यर्थी 13 जुलाई 2025 रविवार को प्रात:10.30 बजे से पीएम श्री शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल, रायगढ़ में अपने मूल दस्तावेज (कक्षा 8 वीं से अंत तक की अंकसूची, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण-पत्र, जाति, निवास आदि)एवं उसकी छायाप्रति के साथ अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। उपस्थित नहीं होने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। दस्तावेज सत्यापन के दौरान जिन पदों पर पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलेंगे उन पदों पर पुन: 1:3 में (पात्र सूची से पुन: मेरिट सूची तैयार कर जिसमें वर्तमान मेरिट सूची के अभ्यर्थी नहीं रहेंगे)दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थी आमंत्रित किए जायेंगे।

Latest news
खंडहर बन चुका पूर्वांचल का यह स्कूल, बच्चों की शिक्षा पर संकट, छत से टपकता पानी, दरकी दीवारें और एक ... 10 जुलाई को बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रिक्त सीटों पर मेरिट सूची जारी...13 जुलाई को अभ... सीसीटीवी जागरूकता अभियान : श्री ओम ज्वेलर्स संचालक नटवर अग्रवाल ने मुख्य सड़क पर लगाया हाई क्वालिटी ... जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने सुनाई अपनी समस्या...कलेक्टर श्री चतुर्वेद... जल जीवन मिशन के पूर्ण कार्य वेरीफाई कर पंचायतों को करें हेण्डओवर-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...बिरहोर बाह... जाली ऋण पुस्तिका बनाकर जमानत कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश... घरघोड़ा पुलिस ने दस्तावेज में कांटछांट ... कापू में तहसील कार्यालय के नवीन भवन का वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किया लोकार्पण...7.96 करोड़ लागत से... लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा"