Uncategorized

खेल हमें एकता के लिए प्रेरित करता है : प्रकाश नायक विधायक

खेल हमे एकता के लिए प्रेरित करता है- विधायक प्रकाश नायक


विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक का विधायक प्रकाश नायक के हाथो हुआ शुभारंभ


रायगढ़। प्रदेश में जब से कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार बनी है तब से न केवल छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तीज त्यौहारों,खानपान बल्कि खेल कूद को भी प्राथमिकता मिली है।खेल से जहा अनुशासन सीखने को मिलता है वही एकता की भावना भी देखने को मिलती है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत लोइंग में आयोजित विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने उन सभी तीज त्यौहारों,और परंपराओं को जीवंत कर दिया है जिसे हम भूल चुके थे।वही उन्होंने प्रतिभागी बच्चो से उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए जिला एवम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने विकासखंड का नाम रोशन करने अपील की गई।
तीन दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक का शुभारंभ ग्राम पंचायत स्तर से प्रारंभ हुआ।जिसमे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।वही 21 अगस्त से 23 अगस्त तक होने वाले विकासखंड प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा।जहा जितने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी चमक बिखेरेंगे।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से वासुदेव प्रधान, अनवर हुसैन,रवि गुप्ता,सूरज पटेल, राजेश कुमार साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...