रायगढ। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है। जारी किए गए लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। जिसमें रायगढ जिले से खरसिया और धरमजयगढ के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है।
इस बार फ्रेश चहरे पर बीजेपी अपना दांव खेलने वाली है। खरसिया से महेश साहू और धरमजयगढ से हरिशचंद्र राठिया के नामों की घोषणा हुई है। दोनों ही सीटें विस चुनाव के लिए प्रमुख है क्योंकि खरसिया विधानसभा पहले से ही कांग्रेस का गढ है। धरमजयगढ आदिवासी बेल्ट है। दोनों नए चेहरे है जिनके नामों की घोषणा पहली सूची में की गई है।