Uncategorized

लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार ने दी कोलता समाज मोर्गा अंचल धौराभाठा को बड़ी सौगात

लैलूंगा विधायक ने दी कोलता समाज मोर्गा अंचल धौंराभाठा को बड़ी सौगात

रायगढ़। दिनांक 26/07/2023 को समाज सेवक ओमप्रकाश बेहरा के साथ कोलता समाज मोर्गा अंचल धौंराभाठा के पदाधिकारी गण सर्व श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी, विश्वेश्वर भोय आंचलिक अध्यक्ष, सेतकुमार गुप्ता आंचलिक कोषाध्यक्ष, धौंराभाठा शाखा अध्यक्ष शरद गुप्ता, हमीरपुर शाखा अध्यक्ष सुरेश भोय, पूर्व आंचलिक सचिव जोगेश्वर खम्हारी, एवं आंचलिक प्रवक्ता प्रेमसागर भोय, माननीय चक्रधर सिंह सिदार विधायक लैलूंगा से उनके निवास पर भेंट किये । कोलता समाज मोर्गा अंचल धौंराभाठा के मांग पर चक्रधर सिंह सिदार विधायक महोदय के द्वारा त्वरित रूप से धौंराभाठा में कोलता समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु रुपये 900000/- (नौ लाख रुपये) स्वीकृत किया गया। इस संबंध में समाज सेवी ओमप्रकाश बेहरा का योगदान प्रशंसनीय रहा।
विधायक द्वारा कोलता समाज के लिये सामुदायिक भवन का सौगात दिये जाने का समाचार पाकर मोर्गा अंचल धौंराभाठा तमनार के वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व आंचलिक अध्यक्ष द्वय गोविन्द देहरी, राजेन्द्र खम्हारी, संभागीय महामंत्री मुरलीधर प्रधान एवं मोर्गा अंचल धौंराभाठा तमनार कोलता समाज के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त कर विधायक महोदय को धन्यवाद दिया गया है ।

Latest news
चाइल्ड पोर्नोग्राफी : इंटरनेट पर अश्लील फोटो, विडियो अपलोड करने वाले हैं NCRB की रेडार पर…..घरघोड़ा ... कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि मौके पर शिविर में 108 आवेदनों का किया गया निराकरण, शेष प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के द... पुलिसकर्मियों की सूझबूझ और दिलेरी से टला बड़ा हादसा….कोयला लोड़ ट्रेलर में लगी आग को पुलिसकर्मियों न... नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर में पकड़ा, आरोपी से ठगी के रूपयों से खर... छत्तीसगढ़ में अब तक 479.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज श्याम मंडल चुनाव: प्रकाश निगानिया,ऐश अग्रवाल और आर्यन बने उप निर्वाचन अधिकारी....मुख्य चुनाव अधिकारी... ऋणी एवं अऋणी कृषक ले सकते है योजना का लाभ....प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2024-आवेदन की अंतिम ति... तेंदूपत्ता संग्रहण की दर बढ़ी तो जिले के संग्राहकों को 18.73 करोड़ अधिक मुनाफा...जिले के तेंदूपत्ता ... प्रयासों में कमी असफलता का मूल कारण - बाबा प्रियदर्शी राम...बाबा प्रियदर्शी ने कहा आत्म तत्व को जाने...