लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार ने दी कोलता समाज मोर्गा अंचल धौराभाठा को बड़ी सौगात
लैलूंगा विधायक ने दी कोलता समाज मोर्गा अंचल धौंराभाठा को बड़ी सौगात
रायगढ़। दिनांक 26/07/2023 को समाज सेवक ओमप्रकाश बेहरा के साथ कोलता समाज मोर्गा अंचल धौंराभाठा के पदाधिकारी गण सर्व श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी, विश्वेश्वर भोय आंचलिक अध्यक्ष, सेतकुमार गुप्ता आंचलिक कोषाध्यक्ष, धौंराभाठा शाखा अध्यक्ष शरद गुप्ता, हमीरपुर शाखा अध्यक्ष सुरेश भोय, पूर्व आंचलिक सचिव जोगेश्वर खम्हारी, एवं आंचलिक प्रवक्ता प्रेमसागर भोय, माननीय चक्रधर सिंह सिदार विधायक लैलूंगा से उनके निवास पर भेंट किये । कोलता समाज मोर्गा अंचल धौंराभाठा के मांग पर चक्रधर सिंह सिदार विधायक महोदय के द्वारा त्वरित रूप से धौंराभाठा में कोलता समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु रुपये 900000/- (नौ लाख रुपये) स्वीकृत किया गया। इस संबंध में समाज सेवी ओमप्रकाश बेहरा का योगदान प्रशंसनीय रहा।
विधायक द्वारा कोलता समाज के लिये सामुदायिक भवन का सौगात दिये जाने का समाचार पाकर मोर्गा अंचल धौंराभाठा तमनार के वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व आंचलिक अध्यक्ष द्वय गोविन्द देहरी, राजेन्द्र खम्हारी, संभागीय महामंत्री मुरलीधर प्रधान एवं मोर्गा अंचल धौंराभाठा तमनार कोलता समाज के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त कर विधायक महोदय को धन्यवाद दिया गया है ।