पूर्वांचल में जगह जगह मुख्यमंत्री का स्वागत ,महापल्ली चौक एवम बटमूल कॉलेज के सामने विष्णुदेव साय जी का माल्यार्पण से स्वागत

पूर्वांचल में मुख्यमंत्री का गर्मीजोशी से स्वागत , महापल्ली चौक एवम बटमूल कॉलेज के सामने विष्णुदेव साय जी का माल्यार्पण
रायगढ़ । आज प्रातः प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय जी का मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रथम बार पूर्वी अंचल का पदार्पण हुआ ,उन्होंने अघोर गुरुपीठ ब्रम्ह निष्ठालय बनोरा के बाबा प्रियदर्शी राम जी से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। आश्रम से वापसी में ग्राम महापल्ली चौक में बाजे गाजे के साथ मनीष अग्रवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया।करीब पांच मिनट तक साय जी का काफिला रुका और लोगो की हुजूम उमड़ पड़ी। अंततः मुख्यमंत्री ने कार से उतरकर जनता का अभिवादन हाथ हिलाते हुए स्वीकार किया। बटमुल आश्रम महाविद्यालय के सामने प्राचार्य डॉक्टर पी के पटेल ,महाविद्यालय शिक्षण समिति के सदस्यों में सचिव दशरथ गुप्ता सहित प्राध्यापक स्टाफ ने मुख्यमंत्री जी का माल्यार्पण से स्वागत किया। वही प्राचार्य डॉक्टर पटेल के कॉलेज पर आशीर्वाद बनाए रखने की बात पर उन्होंने कहा कि बिलकुल हमारा आशीर्वाद रहेगा । यहां मुख्यमंत्री का काफिला करीब एक मिनट रुका। मुख्यमंत्री साय जब सांसद रहे तो रायगढ़ आने पर पूर्वांचल का दौरा और खासकर आश्रम आना ही होता था। केंद्रीय मंत्री एवम सांसद बनने के बाद उनका महापल्ली कई बार आगमन हुआ है।ऐसे में महापल्ली वासी अपने सांसद को मुख्यमंत्री के रूप में पाकर काफी उत्साहित एवम खुश हैं। अब उम्मीद भी जाग गई है की पूर्वांचल का विकास और बटमुल कॉलेज के शासकीयकरण होने में देर नहीं लगेगी।










