रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह

राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन…नव निर्माण संकल्प समिति और संस्कार अकैडमी के द्वारा खिलाड़ी और प्रशिक्षकों का हुआ सम्मान


रायगढ़।नव निर्माण संकल्प समिति और संस्कार एकेडमी के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा के मार्गदर्शन तथा नेतृत्व में 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर रायगढ़ खेल रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 29 अगस्त को पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन विभिन्न खेलों का आयोजन होने के साथ-साथ खेल से जुड़े खिलाड़ी व प्रशिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होता है। शुक्रवार को रायगढ़ के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार स्कूल के स्कूल ऑडिटोरियम में रायगढ़ शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 75 वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों को एक मंच में सम्मानित किया गया। जिसमें रायगढ़ को विभिन्न खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाने वाले वर्तमान व पूर्व खिलाड़ियों को तथा शासकीय और निजी स्कूलों में खेल को बढ़ावा देने वाले लोगों को खेल रत्न देकर सम्मानित किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नव निर्माण संकल्प समिति के सचिव दीपक मंडल ने बताया कि 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कार्यक्रम संयोजक रामचंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में नव निर्माण संकल्प समिति और संस्कार एकेडमी के द्वारा जिसमें रायगढ़ शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के वर्तमान व पूर्व में रायगढ़ को खेल के क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धि दिलाने वाले वरिष्ठ खिलाड़ी तथा खेल समर्थक और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया है जिसमें राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट वॉलीबॉल, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, ताइक्वांडो, तलवारबाजी, कुश्ती, बैडमिंटन, टेनिस तथा अन्य खेलों में रायगढ़ का नाम आगे बढ़ाने वाले खिलाड़ी शामिल हुए हैं।
रायगढ़ के वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी मिला मंच

अपने समय में रायगढ़ को विभिन्न खेल क्षेत्र में पहचान और उपलब्धि दिलाने वाले वरिष्ठ खिलाड़ी और प्रशिक्षकों को लंबे समय बाद एक ऐसा मंच मिला जहां सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने अपने खेल जीवन के उपलब्धि और संघर्षों को साझा किया है । रायगढ़ के प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा पूर्व खिलाड़ी रामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में आयोजित रायगढ़ खेल रत्न सम्मानों में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक रामजीलाल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में बलवीर शर्मा, प्रेम प्रधान , उपेंद्र गौतम ,मुकेश चटर्जी , राजेश पटनायक ,

कार्यक्रम में यह खिलाड़ी हुए सम्मानित
विभिन्न खेल क्षेत्र के इन खिलाड़ी और प्रशिक्षकों को प्रतीक चिन्ह,अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें क्रिकेट के क्षेत्र में चंद्रेश यादव, अमित कुवर, सचिन चौहान,पंकज बोहिदार , शरद यादव, संदीप शर्मा,अभिषेक गुप्ता, संतोष गुप्ता,महेंद्र यादव, मुकेश चटर्जी, अंकित मिश्रा,सिद्धार्थ सेन, आशु अग्रवाल, संदीप अग्रवाल
फुटबाल के क्षेत्र में जफर सिद्धकी, शारदा गहलोत, दीपक गहलोत, अरुण यादव, शाखा यादव, विजेंद्र यादव, सत्या यादव
बैडमिंटन- अकरम खान, सौरभ पंडा, पिंकी शाह, राजू शाह, उपेंद्र गौतम, दिवेश सोलंकी, कबड्डी – राजेश पटनायक, प्रतीक प्रधान, रतिराम सिदार, भूमिका सिदार, वीणा सिदार, धन कुंवर सिदार, दिना सिदार, रितु सिदार, सरोजिनी भारद्वाज तथा मरणोपरांत स्वर्गीय श्री जवाहर शाह – क्रिकेट और स्वर्गीय श्री तापस चटर्जी – हॉकी के क्षेत्र में भी रायगढ़ का नाम ऊंचा किया है उन्हें भी राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बास्केटबॉल अजय प्रताप सिंह,श्रीमती अंजू जोशी, विनीत पांडेय कुश्ती, कुश्ती के क्षेत्र में नरेंद्र सिंह, ओम शर्मा बॉक्सिंग- जयंत ठाकुर, सीबी पांडेय किकबॉक्सिंग – अमरदीप, योगा – जय यादव, शतरंज – अबरार हुसैन, स्केटिंग- विकास श्रीवास ताइक्वांडो- श्याम गुप्ता, भावना पांडेय तैराकी – शम्मी पुरसेठ , टेनिस- अपूर्व जैन मैराथन – विनोद पंडा, कराटे- कांति मानिकपुरी, वॉलीबॉल- जीवन नायक , क्रिकेट अंपायर – विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, पीटीआई – प्रेम शंकर नायक, ठाकुर राम गुप्ता, जितेंद्र साहू, मेघावत निर्मलकर, वीरेंद्र गुप्ता, सुरेश डेंजारे, तरुण नायक, राजेंद्र ,लैक्रोस ओलंपिक गेम- प्रिंस कांटे, अभिनव सतपथि ,साइकिल पोलो – तिलक प्रधान जैसे वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी शामिल थे।

Latest news
प्रख्यात तबला वादक पं. योगेश शम्सी ने तबले की थाप से बांधा समां, बिखेरा कला का जादू...पंडित शम्सी ने... राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...नव निर्माण संकल्प समिति और संस्का... चाणक्य बुद्ध की धरती से मां को अपमानित करने वालो को बिहार की जनता सबक सिखायेगी - भाजपा...मोदी की मां... दक्षिण भारत, तमिलनाडु के भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित...भाव-भंगिमाओं और म... पुकारती है मां भारती...गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी चक्रधर समारोह में नाट्य रूप में ... चक्रधर समारोह: भाव, ताल और लय का देखने को मिला अद्भुत संगम...रायपुर की सुश्री अंजली शर्मा ने गणेश वं... चक्रधर समारोह में रायपुर की नन्ही राधिका शर्मा की प्रस्तुति ने जीता लोगो का दिल...नन्ही राधिका शर्मा... परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस पर विशेष - 30 अगस्त 2025... चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत... चक्रधर समारोह 2025###बाल कलाकार कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की मनमोहक ...