चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध…अनंता और ऑजनेय पाण्डेय की शानदार प्रस्तुति, श्री गणेश वंदना और शिव आनंद तांडव से सजी महफिल

रायगढ़, 29 अगस्त 2025/ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह के मंच पर आज भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी और ऊर्जावान प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश स्तुति एवं यशकीर्ति से हुई, जिसके पश्चात् दर्शकों ने भोले बाबा के आनंद तांडव का अद्भुत आनंद लिया। विशेष आकर्षण रहा अनंता पाण्डेय का शानदार 25 चक्कर जिसने दर्शकों का विशेष ध्यान आकृष्ट किया। अनंता पाण्डेय, जो बारहवीं कक्षा की छात्रा हैं, पिछले छह वर्षों से नृत्य के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राष्ट्रीय मंचों पर कई पुरस्कार जीत चुकी हैं, जिनमें कटक नेशनल डांस फेस्टिवल, जयपुर नेशनल कॉम्पीटिशन, अहमदाबाद नेशनल डांस फेस्टिवल, दिल्ली नेशनल डांस फेस्टिवल और काशी अस्सी घाट अंतरराष्ट्रीय डांस महोत्सव प्रमुख हैं। अनंता न केवल एक नृत्यांगना हैं, बल्कि क्रिकेट, बास्केटबॉल और ताइक्वांडो में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं।
वहीं ऑजनेय पाण्डेय, जो ओ.पी. जिंदल यूनिवर्सिटी में बीबीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थी हैं, ने भी अपनी दमदार प्रस्तुति से दर्शकों को भावविभोर किया। वे चक्रधर समारोह 2023 के साथ-साथ काशी अस्सी घाट अंतरराष्ट्रीय आयोजन और ओ.पी. जिंदल टेक्नो नेशनल फेस्टिवल में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं। भवप्रीता डांस एकेडमी की स्थापना वर्ष 2020 में हुई थी और आज यह संस्था सैकड़ों बच्चों को नृत्य, फोक, वेस्टर्न, हिप-हॉप, स्टंट, सेल्फ-डिफेंस और पर्सनालिटी डेवलपमेंट की शिक्षा दे रही है। नृत्य निर्देशन एवं कोरियोग्राफी दिव्या साकेत पाण्डेय द्वारा किया गया। प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में आँजनेय पाण्डेय, सौम्या भारती, संस्कृति दुबे, सिया दुबे, सजदीप सलूजा, शौर्य मिश्रा, देवांशी ठेठवार, आशिता गुप्ता, चारु खिलवानी, प्रिंसेस कुमारी और अनंता पाण्डेय शामिल रहे।इस भव्य प्रस्तुति ने दर्शकों को भारतीय संस्कृति और कला के अद्भुत संगम का अनुभव कराया।






