Uncategorized

सामान्य प्रेक्षक, कलेक्टर एवं एसपी ने वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केन्द्रों के व्यवस्थाओं का किया मॉनिटरिंग

लोकसभा निर्वाचन-2024

सामान्य प्रेक्षक, कलेक्टर एवं एसपी ने वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केन्द्रों के व्यवस्थाओं का किया मॉनिटरिंग

कलेक्टर श्री गोयल ने कई मतदान केन्द्रों के सुविधाओं में किया इजाफा

मतदान दिवस के दिन सुबह 5.30 बजे मॉकपोल से लेकर सुबह 7 बजे वास्तविक मतदान के प्रारंभ होने तक होगी मॉनिटरिंग

रायगढ़, 6 मई 2024/ सामान्य प्रेक्षक डॉ.अंशज सिंह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री कार्तिकेया गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में स्थापित मॉनिटरिंग कक्ष से चारों विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों का वेबकास्टिंग के माध्यम से व्यवस्थाओं का मॉनिटरिंग किए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री गोयल ने सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से विधानसभावार मतदान केन्द्रों की व्यवस्था एवं मतदान दलों के पहुंचने की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने 10 सेक्टर अधिकारियों से सीधे कॉल कर मतदान दलों के सकुशल पहुुंचने, ठहरने एवं भोजन संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर श्री गोयल ने मतदान कर्मी एवं मतदाताओं की सुविधाओं के लिए पहल करते हुए ऐसे 14 स्थानों में जहां विद्युत व्यवस्था नहीं थी अथवा खराब थी वहां तत्काल व्यवस्था करवायी। साथ ही 10 स्थानों में छाया हेतु अतिरिक्त टेन्ट लगवाने के निर्देश दिए। ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर कलेक्टर श्री गोयल के निर्देश पर मतदान केन्द्रों में कूलर, टेन्ट, पेयजल जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि 7 मई मतदान दिवस के दिन सुबह 5.30 बजे मॉकपोल से लेकर सुबह 7 बजे वास्तविक मतदान के प्रारंभ होने तक नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके साथ ही विधानसभावार सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया जाएगा, जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी कतार पाये जाने की स्थिति में वहां अतिरिक्त मतदान दल भेजकर मतदान प्रक्रिया में सहयोग की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले के मतदान केन्द्रों में मतदान गतिविधियों की निगरानी करने के लिए मतदान दिवस 7 मई को 543 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग किया जाएगा। जिसकी दिनभर की मॉनिटरिंग की जाएगी। मतदान केन्द्रों मे किसी प्रकार की अव्यवस्था होने पर संबंधित को तत्काल दिशा-निर्देश दिए जायेंगे, ताकि मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

Latest news
प्रख्यात तबला वादक पं. योगेश शम्सी ने तबले की थाप से बांधा समां, बिखेरा कला का जादू...पंडित शम्सी ने... राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...नव निर्माण संकल्प समिति और संस्का... चाणक्य बुद्ध की धरती से मां को अपमानित करने वालो को बिहार की जनता सबक सिखायेगी - भाजपा...मोदी की मां... दक्षिण भारत, तमिलनाडु के भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित...भाव-भंगिमाओं और म... पुकारती है मां भारती...गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी चक्रधर समारोह में नाट्य रूप में ... चक्रधर समारोह: भाव, ताल और लय का देखने को मिला अद्भुत संगम...रायपुर की सुश्री अंजली शर्मा ने गणेश वं... चक्रधर समारोह में रायपुर की नन्ही राधिका शर्मा की प्रस्तुति ने जीता लोगो का दिल...नन्ही राधिका शर्मा... परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस पर विशेष - 30 अगस्त 2025... चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत... चक्रधर समारोह 2025###बाल कलाकार कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की मनमोहक ...