Uncategorized

संदेहास्पद लेनदेन पर रखें कड़ी नजर ,कलेक्टर गोयल ने बैंक प्रबंधकों की बैठक लेकर दिए निर्देश

संदेहास्पद लेनदेन पर रखें कड़ी नजर, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने बैंक प्रबंधकों की बैठक लेकर दिए निर्देश

अंतर्राज्यीय सीमा पर अवैध परिवहन एवं असामाजिक तत्वों पर हो निगरानी

कलेक्टर श्री गोयल ने आदर्श आचार संहिता में कानून व्यवस्था को लेकर विभागों की ली बैठक

रायगढ़, 16 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन-2023 आचार संहिता लागू होने के बाद आज कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने इनफोर्समेंट एक्शन के संबंध में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, सहायक कलेक्टर श्री युवराज मरमट उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि स्वतंत्र निष्पक्ष निर्वाचन कराना प्रशासन का उद्देश्य हैं, इसलिए सभी विभागीय अधिकारी शराब की तस्करी, अंतर्राज्जीय सीमा पर असामाजिक तत्वों की घुसपैठ, नगद राशियों की आवाजाही, बिना विधिमान्य, वाउचर एवं बिना जीएसटी भुगतान के सामग्रियों का परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों से अकाउंट में होने वाले बड़े ट्रांजेक्शन एवं संदेहास्पद लेनेदेन की रिपोर्ट लीड बैंक मैनेजर को देने के निर्देश दिए, ताकि उसकी जांच की जा सके। उन्होंने ट्रांजेक्शन पर इनकम टैक्स को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बैंकों को निर्देशित किया कि प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात खाता खुलवाने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बैंक के कैश वाहनों के बिना रूकावट परिवहन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित क्यूआर जनरेट कर लगवाने के निर्देश दिए। जिसमें सोर्स एवं डेस्टिनेशन जैसे जानकारी उपलब्ध हो। उन्होंने सभी बैकों को इस पर तत्काल कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री गोयल ने अवैध शराब, ड्रग्स, कैश पर संबंधित विभागों को कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग को अवैध शराब भण्डारण, परिवहन पर सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने जीएसटी को जिले में स्थित गोदाम, वेयर हाउस के सत्यापन एवं सामग्रियों के संदिग्ध भंडारण पर कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम बनाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के सभी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करने एवं प्रतिदिन रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। बैठक में विभागीय अधिकारियों को ईएसएमएस ऐप की कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई, ताकि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किए गए कार्यवाही को अपडेट कर सके।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्त, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ज्योति सिंह, एसडीएम श्री गगन शर्मा, सीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बेहतर ट्रेनिंग से होगा निर्वाचन कार्य आसान
कलेक्टर श्री गोयल ने मास्टर ट्रेनर की बैठक ली। उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनर को निर्देशित किया कि बेहतर ट्रेनिंग के फलस्वरूप निर्वाचन का कार्य आसान होता है। लिहाजा सभी मास्टर ट्रेनर पोलिंग टीम की ट्रेनिंग अच्छे से करवाये। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग में सभी की उपस्थिति महत्वपूर्ण है, अत: अनुपस्थित कर्मचारियों की रिपोर्ट भेजी जाए। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया कि ट्रेनिंग के दौरान पोलिंग टीम की सारी शंकाओं का समाधान किया जाए, ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो।

Latest news
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: 15 अगस्त तक गांवों में चलेगा विशेष अभियान...ग्राम पंचायतों में तिरंगा ... वन विभाग की पहल: गांवों में स्थापित होंगे हाथी मितान और हाथी वार्ता केंद्र...हाथियों की गतिविधियों क... गुमशुदा महिला और उसके मासूम बच्चे को कोतवाली पुलिस ने मिलाया, संवेदनशील कार्यवाही से टली अनहोनी जन्मदिन पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए 'बाबूजी’...जिंदल स्टील में धूमधाम से मनाया गया फाउंडर्स डे...सुब... बोतल्दा में सड़क किनारे घूम रहे मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर किया गया शिफ्ट...कलेक्टर के निर्देश पर... अडानी कंपनी के गुर्गों द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी की रायगढ़ प्रेस क्लब ने की निंदा...पत्रकारों के स... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान: जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की सघन जाँच जारी....7 प्रतिष्ठानों से 12 ख... राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर पुल क्षतिग्रस्त, 45 दिन तक यातायात रहेगा प्रतिबंधित...बिलासपुर-रायगढ़-ओडिशा... "यशस्वी 4.0" में 5,000 से अधिक महिलाओं को शिक्षा व कौशल विकास में सहयोग करेगा जिन्दल फाउंडेशन...छत्त... प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना: छह महीनों में 30 हजार रुपये तक की बिजली बिल में सीधी बचत, आत्मनिर्भरता क...