Uncategorized

ऋणी एवं अऋणी कृषक फसल सुरक्षा के लिए 31 जुलाई तक कर सकते हैं फसल बीमा के लिए आवेदन

ऋणी एवं अऋणी कृषक फसल सुरक्षा के लिए 31 जुलाई तक कर सकते है फसल बीमा के लिए आवेदन

रायगढ़। छ.ग.शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग से जारी खरीफ 2023 हेतु अधिसूचना अनुसार फसल बीमा खरीफ 2023 हेतु बीमा आवेदन बैंक में जमा किये जाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है।
उप संचालक कृषि रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अंतर्गत बीमा हेतु मुख्य फसल धान सिंचित, धान असिंचित एवं अन्य फसलों को बीमा जोखिम के तहत शामिल किया गया है। किसानों के फसल को प्रतिकूल मौसम, सूखा, बाढ़, जल प्लावन, किट व्याधि, ओला वृष्टि, आदि प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाले नुकसान से राहत दिलाने के लिए बीमा में शामिल किए जाने वाले किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत ऋणी एवं अऋणी किसान जो भू-धारक एवं बटाईदार हो सम्मिलित हो सकते है। जो किसान अधिसूचित ग्राम में अधिसूचित फसल के लिए वित्तीय संस्थानों मौसमी कृषि ऋण स्वकृत नवीनीकृत की गई हो, अनिवार्य रूप से सम्मिलित होंगे इनके अलावा ऐच्छिक आधार पर अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी गैर ऋणी किसान जो योजना में सम्मिलित होने के इच्छुक हो वे बुवाई पुष्टि प्रमाण पत्र क्षेत्रीय पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा सत्यापित कराकर एवं अन्य दस्तावेज प्रस्तुत कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमि करेगी इसका बीमा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत मौसम खरीफ वर्ष 2023-2025 तक जिले के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमि.को निविदा के आधार पर चयनित हुआ है। किसानों के द्वारा प्रदाय किए जाने वाली प्रीमियम दर खरीफ वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत कुल बीमित राशि का 2 प्रतिशत किसानों द्वारा प्रीमियम राशि देय है। एक की अधिसूचित क्षेत्र एवं अधिसूचित फसल के लिए अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं से कृषि ऋण स्वीकृत होने की स्थिति में किसानों को एक ही स्थान से बीमा कराया जाना है। इसकी सूचना किसानों को संबंधित बैंक को देनी होगी। ऋणी एवं अऋणी किसानों के द्वारा समान रकबा, खसरा का दोहरा बीमा कराने की स्थिति में किसान के समस्त दस्तावेज को निरस्त करने का अधिकार बीमा कंपनी के पास होगा। निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई के पूर्व अपने फसलों का बीमा अवश्य कराएं। इसके लिए अपने समिति, संबंधित बैंक, बीमा प्रदायक कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमि.,लोक सेवा केन्द्र से अपने फसलों का बीमा करा सकते हैं।

Latest news
श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन... गुरु शिष्य परम्परा के निर्वहन का अदभुत संगम बना अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा...गुरु बाबा प्रियदर्शी रा... नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल चुनाव का बिगुल बजा,23 जुलाई को मतदान...अधिसूचना जारी...एडवोकेट... छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के विजयंत खेडुलकर बने रायगढ़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ जिले के ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरुप... मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 जुलाई को रहेंगे रायगढ़ प्रवास पर...अघोर गुरूपीठ ट्रस्ट बनोरा में श्री ... कोतरलिया स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ छात्र छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन, शिक्षक होने के बावजूद संबंधित व...