मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 जुलाई को रहेंगे रायगढ़ प्रवास पर…अघोर गुरूपीठ ट्रस्ट बनोरा में श्री गुरु दर्शनम कार्यक्रम में होंगे शामिल, कोसमनारा भी जाएंगे…कलेक्टोरेट परिसर में रेडी टू ईट कार्यक्रम अंतर्गत महिला समूहों को अनुबंध पत्र का करेंगे वितरण

रायगढ़, 9 जुलाई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 10 जुलाई को एक दिवसीय रायगढ़ प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय प्रात:10.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे ओपी जिंदल एयर स्ट्रीप रायगढ़ पहुंचेंगे। तत्पश्चात पूर्वान्ह 11.30 बजे अघोर गुरूपीठ ट्रस्ट बनोरा जायेंगे एवं श्री गुरू दर्शनम् कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 12.30 बजे अघोर गुरूपीठ ट्रस्ट बनोरा से प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे कलेक्टोरेट परिसर रायगढ़ आयेंगे एवं रेडी टू ईट कार्यक्रम अंतर्गत अनुबंध पत्र का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 1.15 बजे कलेक्टोरेट परिसर से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे ग्राम-कोसमनारा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 2 बजे कोसमनारा से ओपी जिंदल एयर स्ट्रीप रायगढ़ आयेंगे एवं वहां से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।