प्राचार्य की दबंगई, विषय संचालित नहीं कराने का आरोप

कोतरलिया स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ छात्र छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन, शिक्षक होने के बावजूद संबंधित विषय चालू नहीं कराने का छात्र लगा रहे हैं आरोप, अधिकारी बचाव की मुद्रा में

रायगढ़। शासकीय उच्च माध्य विद्यालय कोतरलिया के छात्र छात्राएं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ पहुंचे। छात्र  छात्राओं में कोतरलिया स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला और आक्रोश हो भी क्यों न अगर शासन प्रशासन से बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल प्रबंधन को सर्व सुविधा दिया जा रहा है इसके बावजूद बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जाएगा तो प्राचार्य के प्रति बच्चों में आक्रोश होगा ही। मामला यह है कि कोतरलिया स्कूल में 11वी वाणिज्य संकाय में अध्यनरत छात्र छात्राएं अर्थशास्त्र के वैकल्पिक विषय औद्योगिक संगठन के मूल तत्व लेना एवं अध्ययन करना चाह रहे है। जिसे लेकर प्राचार्य के द्वारा बच्चों को तालमौटल किया जा रहा है। ओर इस विषय को संचालन नहीं किया जा रहा हैं । जिसको लेकर आज आक्रोशित बच्चे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ पहुंचे। ओर इस दौरान प्राचार्य के खिलाफ नारे बजी भी देखने को मिला और ज्ञापन सौंप कर उचित कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेखित है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतरलिया में कक्षा 11वीं वाणिज्य संकाय में अध्यनरत है । बच्चे अर्थशास्त्र के वैकल्पिक विषय औद्योगिक
संगठन के मूल तत्व लेना चाहते हैं जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा शाला को इस विषय के संचालन हेतु 25 .06.2025 को अनुमति प्राप्त हो चुकी है ,अनुमति उपरांत आज पर्यन्त कक्षाए प्रारंभ नहीं की गई है। कोतरलिया प्राचार्य चूड़ामणि पटेल द्वारा पहले टाल मटोल कर 7-8 दिन बिता दिए फिर बच्चों को सहमति पत्र लाने को कहा गया जब बच्चे सहमति पत्र लेकर पहुंचे तो ऑनलाइन मीटिंग ले रहा हूं सोमवार को सहमति पत्र देने की बात कही गई और जब सोमवार 07-07-2025 को सहमति पत्र लेकर पहुंचे तो कहा गया कमरा नहीं है कमरा
बताने पर कहा गया कि इस विषय को इस वर्ष प्रारंभ नहीं करूंगा जो कमरा खाली है उसमें भी ताला लगवा दूंगा
जिसको यह विषय लेकर पढ़ना है वह जिन स्कूलों में यह विषय संचालित है वहां जा सकते है मैं टी.सी. काट दूंगा ।बता दे कि विद्यालय में वैकल्पिक विषय के अध्यापन का निर्देश है, विद्यालय में कमरा है, शिक्षिकाएं हैं एव अध्ययन के लिए राजी हैं तद उपरांत उक्त विषय का अध्ययन नहीं होने में बच्चों का पढ़ाई प्रभावित हो रहा है। टी. एक्कासहायक संचालकजिला शिक्षा विभाग रायगढ़ ने बताया कि कोटरलिया स्कूल के कक्षा 11 वीं के छात्र छात्रा आए हुए थे, उन्हें समझाइश दी गई है। जिस विषय की पढ़ाई की मांग कर रहे हैं, इसके लिए कमेटी बनाई जाएगी और यहां प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ जो आरोप लगाया जा रहा है वह सही नहीं है क्योंकि प्रभारी प्राचार्य एक जिम्मेदार व्यक्ति है उनके खिलाफ कोई शिकायत अभी तक नहीं मिली है। कुल मिलाकर प्राचार्य के पोल खुलते देख शिक्षा विभाग के अधिकारी अब बचाव की मुद्रा में आ गए हैं उल्टा विद्यार्थियों पर बिना सूचना दिए आने का गीदड़ भभकी दी गई।

Latest news
चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व... अवैध कबाड़ परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई : 23 टन कबाड़ के साथ ट्रक को पकड़ा, करीब 17 लाख की ... लैलूंगा में दो लूटपाट कांड का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर की दो मोटरसाइकिल बराम...