प्राचार्य की दबंगई, विषय संचालित नहीं कराने का आरोप

कोतरलिया स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ छात्र छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन, शिक्षक होने के बावजूद संबंधित विषय चालू नहीं कराने का छात्र लगा रहे हैं आरोप, अधिकारी बचाव की मुद्रा में

रायगढ़। शासकीय उच्च माध्य विद्यालय कोतरलिया के छात्र छात्राएं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ पहुंचे। छात्र  छात्राओं में कोतरलिया स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला और आक्रोश हो भी क्यों न अगर शासन प्रशासन से बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल प्रबंधन को सर्व सुविधा दिया जा रहा है इसके बावजूद बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जाएगा तो प्राचार्य के प्रति बच्चों में आक्रोश होगा ही। मामला यह है कि कोतरलिया स्कूल में 11वी वाणिज्य संकाय में अध्यनरत छात्र छात्राएं अर्थशास्त्र के वैकल्पिक विषय औद्योगिक संगठन के मूल तत्व लेना एवं अध्ययन करना चाह रहे है। जिसे लेकर प्राचार्य के द्वारा बच्चों को तालमौटल किया जा रहा है। ओर इस विषय को संचालन नहीं किया जा रहा हैं । जिसको लेकर आज आक्रोशित बच्चे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ पहुंचे। ओर इस दौरान प्राचार्य के खिलाफ नारे बजी भी देखने को मिला और ज्ञापन सौंप कर उचित कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेखित है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतरलिया में कक्षा 11वीं वाणिज्य संकाय में अध्यनरत है । बच्चे अर्थशास्त्र के वैकल्पिक विषय औद्योगिक
संगठन के मूल तत्व लेना चाहते हैं जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा शाला को इस विषय के संचालन हेतु 25 .06.2025 को अनुमति प्राप्त हो चुकी है ,अनुमति उपरांत आज पर्यन्त कक्षाए प्रारंभ नहीं की गई है। कोतरलिया प्राचार्य चूड़ामणि पटेल द्वारा पहले टाल मटोल कर 7-8 दिन बिता दिए फिर बच्चों को सहमति पत्र लाने को कहा गया जब बच्चे सहमति पत्र लेकर पहुंचे तो ऑनलाइन मीटिंग ले रहा हूं सोमवार को सहमति पत्र देने की बात कही गई और जब सोमवार 07-07-2025 को सहमति पत्र लेकर पहुंचे तो कहा गया कमरा नहीं है कमरा
बताने पर कहा गया कि इस विषय को इस वर्ष प्रारंभ नहीं करूंगा जो कमरा खाली है उसमें भी ताला लगवा दूंगा
जिसको यह विषय लेकर पढ़ना है वह जिन स्कूलों में यह विषय संचालित है वहां जा सकते है मैं टी.सी. काट दूंगा ।बता दे कि विद्यालय में वैकल्पिक विषय के अध्यापन का निर्देश है, विद्यालय में कमरा है, शिक्षिकाएं हैं एव अध्ययन के लिए राजी हैं तद उपरांत उक्त विषय का अध्ययन नहीं होने में बच्चों का पढ़ाई प्रभावित हो रहा है। टी. एक्कासहायक संचालकजिला शिक्षा विभाग रायगढ़ ने बताया कि कोटरलिया स्कूल के कक्षा 11 वीं के छात्र छात्रा आए हुए थे, उन्हें समझाइश दी गई है। जिस विषय की पढ़ाई की मांग कर रहे हैं, इसके लिए कमेटी बनाई जाएगी और यहां प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ जो आरोप लगाया जा रहा है वह सही नहीं है क्योंकि प्रभारी प्राचार्य एक जिम्मेदार व्यक्ति है उनके खिलाफ कोई शिकायत अभी तक नहीं मिली है। कुल मिलाकर प्राचार्य के पोल खुलते देख शिक्षा विभाग के अधिकारी अब बचाव की मुद्रा में आ गए हैं उल्टा विद्यार्थियों पर बिना सूचना दिए आने का गीदड़ भभकी दी गई।

Latest news
श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन... गुरु शिष्य परम्परा के निर्वहन का अदभुत संगम बना अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा...गुरु बाबा प्रियदर्शी रा... नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल चुनाव का बिगुल बजा,23 जुलाई को मतदान...अधिसूचना जारी...एडवोकेट... छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के विजयंत खेडुलकर बने रायगढ़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ जिले के ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरुप... मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 जुलाई को रहेंगे रायगढ़ प्रवास पर...अघोर गुरूपीठ ट्रस्ट बनोरा में श्री ... कोतरलिया स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ छात्र छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन, शिक्षक होने के बावजूद संबंधित व...