परीक्षा

प्रयोगशाला तकनीशियन परीक्षा संपन्न, 4650 परीक्षार्थी रहे उपस्थित

रायगढ़, 6 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 29 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा को निरस्त किया गया था। उक्त परीक्षा आज 6 अक्टूबर 2024 को एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें रायगढ़ जिले में 33 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। आज की परीक्षा में रायगढ़ जिले में निर्धारित 33 परीक्षा केंद्रों में कुल 9796 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 4650 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 5146 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा पूर्व से ही तैयारी पूर्ण कर ली गई थी। उपरोक्त परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर रायगढ़ द्वारा महेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर, रायगढ़ को नोडल अधिकारी एवं भुवनेश्वर पटेल, एपीसीए समग्र शिक्षा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया था। साथ ही सभी केंद्रों में सतत निगरानी के लिये सभी परीक्षा केंद्रों में जिला प्रशासन की ओर से एवं समन्वयक संस्था की ओर से एक.एक ऑब्ज़र्वर नियुक्ति की गई थी। परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने एवं केंद्रों के सतत निरीक्षण के लिये नरेंद्र कुमार चौधरी, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, दिनेश कुमार पटेल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर, देवेंद्र कुमार वर्मा परियोजना अधिकारी साक्षर भारत, लोमश मिरी तहसीलदार खरसिया के नेतृत्व में गठित 03 सदस्यीय उडऩदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया गया। किसी भी केंद्र से कोई नकल प्रकरण की कोई सूचना प्राप्त नही हुई।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया नौवें दिन का शुभार... चक्रधर समारोह 2025: प्रोजेक्ट दिव्य धुन के दिव्यांग बच्चों ने सुरों से जीत लिया दिल...हुनर की कोई सी... अग्र समाज के वरिष्ठजनों ने किया महाराजा श्री अग्रसेन जयंती 2025 का विमोचन...दस दिवसीय होगा आयोजन 22 ... नवनिर्मित सड़को के उखड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष सलीम द्वारा मिथ्या बयान बयानबाजी :- मुक्तिनाथ बबुआ.... कांग्रेस का आंदोलन: खाद की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन...उमेश के नेतृत्व में क्षेत्र के किसा... चक्रधर समारोह 2025 : शिव स्तुति पर कथक नृत्य कर युग रत्नम ने किया मंत्रोच्चार सा वातावरण,...रायगढ़ घ... शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी...'आ... चक्रधर समारोह 2025...समापन दिवस 5 सितम्बर को पद्मश्री कैलाश खेर की होगी गायन प्रस्तुति...पद्मश्री डॉ... चक्रधर समारोह 2025...पंचतत्व से वशीभूत देवी स्तुति और शिव पंचाक्षरी से गुंजायमान हुआ समारोह...दुर्ग ... चक्रधरनगर चौक में 38 वें दुर्गोत्सव का होगा भव्य आयोजन...10 मोहल्ले के लोगों का सार्वजनिक दुर्गा पूज...