रायगढ़

टीईटी एवं पीपीटी की परीक्षा संपन्न

रायगढ़, 23 जून 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 23 जून को दो पाली में प्रात: 9 से दोपहर 12.15 बजे तक पीपीटी, सुबह 9.30 से दोपहर 12.15 बजे तक टीईटी (कक्षा 01 से 05 अध्यापन करने वाले) एवं दोपहर 2.00 से शाम 4.45 तक टीईटी (कक्षा 06 से 08 तक अध्यापन करने वाले) के लिये पात्रता एवं भर्ती परीक्षा आयोजित की गई।
रायगढ़ जिले में सुबह की पाली में 07 परीक्षा केंद्र पीपीटी तथा 34 परीक्षा केंद्र टीईटी एवं शाम की पाली में 50 परीक्षा केंद्र टीईटी के लिये बनाये गये थे। उपरोक्त परीक्षाओं में जिले में सुबह की पाली के पीपीटी हेतु निर्धारित 07 परीक्षा केंद्रों में कुल 1872 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 826 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1046 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा सुबह की पाली में टीईटी हेतु निर्धारित 34 परीक्षा केंद्रों में 9861 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 6238 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 3623 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, इसी तरह शाम की पाली में टीईटी हेतु निर्धारित 50 परीक्षा केंद्रों में कुल 15254 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 9991 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 5263 प्रशिक्षार्थी अनुपस्थित रहे, परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर रायगढ़ द्वारा श्री महेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ को नोडल अधिकारी एवं श्री भुवनेश्वर पटेल एपीसीए समग्र शिक्षा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया था। साथ ही दोनो पालियों में सभी केंद्रों में सतत निगरानी के लिये श्री समीर बड़ा डिप्टी कलेक्टर रायगढ़, श्री लोमस मिरी तहसीलदार रायगढ़, श्रीमती नेहा उपाध्याय तहसीलदार पुसौर, श्री नरेंद्र कुमार चौधरी जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा एवं श्री शैलेन्द्र कुमार कर्ण प्राचार्य शा.उ.मा.वि.रायकेरा के नेतृत्व में गठित 03 सदस्यीय उडऩदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया गया।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...नवमी संध्या तबले की मधुर स्वरलहरियों से हुआ गुंजायमान...महाराष्ट्र के सुप्रसिद्... जीएसटी 2.0 बिग रिफॉर्म की पॉलिसी को लेकर वित्त मंत्री ओपी ने मोदी सरकार का जताया आभार...मोदी सरकार क... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया नौवें दिन का शुभार... चक्रधर समारोह 2025: प्रोजेक्ट दिव्य धुन के दिव्यांग बच्चों ने सुरों से जीत लिया दिल...हुनर की कोई सी... अग्र समाज के वरिष्ठजनों ने किया महाराजा श्री अग्रसेन जयंती 2025 का विमोचन...दस दिवसीय होगा आयोजन 22 ... नवनिर्मित सड़को के उखड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष सलीम द्वारा मिथ्या बयान बयानबाजी :- मुक्तिनाथ बबुआ.... कांग्रेस का आंदोलन: खाद की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन...उमेश के नेतृत्व में क्षेत्र के किसा... चक्रधर समारोह 2025 : शिव स्तुति पर कथक नृत्य कर युग रत्नम ने किया मंत्रोच्चार सा वातावरण,...रायगढ़ घ... शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी...'आ... चक्रधर समारोह 2025...समापन दिवस 5 सितम्बर को पद्मश्री कैलाश खेर की होगी गायन प्रस्तुति...पद्मश्री डॉ...