Uncategorized

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उड़नदस्ता दल गठित ,देखिए किसे किस विधानसभा क्षेत्र की दी गयी जिम्मेदारी

विधानसभा आम निर्वाचन-2023

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उडऩदस्ता दल गठित

रायगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उडऩदस्ता दल विधानसभा क्षेत्रवार गठित किया है। जिसमें निम्नानुसार कार्यपालिक दण्डाधिकारी, पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य संपादित करने हेतु आदेशित किया है।
विधानसभा आम निर्वाचन की घोषणा की तिथि से नियुक्त उडऩ दस्ता दल प्रभावशील में आ जाएगी तथा अपने-अपने क्षेत्र में नियमानुसार कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। उडऩ दस्ता दल जब तक दूसरे अन्य दल की तैनाती उस कार्य क्षेत्र में नहीं हो जाती है तब तक अपना कार्य संपादन करेगी तथा प्रत्येक दल प्रतिदिन की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक को अनिवार्यत: देंगे। जिन अधिकारियों को कार्यपालिक दण्डाधिकारी के शक्तियां प्राप्त नहीं है, उन अधिकारियों को कार्यपालिक दण्डाधिकारी के शक्तियां प्रदान करने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग.रायपुर को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
विधान सभावार जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15- लैलूंगा में कार्यपालिक दण्डाधिकारी में नायब तहसीलदार तमनार सुश्री रॉकी एक्का, नायब तहसीलदार घरघोड़ा श्री रामसेवक सोनी एवं नायब तहसील तमनार श्री लीलाधर चन्द्रा एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी में श्री गंगाप्रसाद बंजारे, श्री शांति कुमार मिरी, श्री मेघराज निषाद, श्री नरसिंह नाथ, श्री दीप रोशन एक्का, श्री यशवंत यादव, श्री कमल सिंह राजपूत, श्री लौह किशोर साय पैंकरा एवं श्री जयप्रकाश एक्का शामिल है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ में कार्यपालिक दण्डाधिकारी में नायब तहसीलदार रायगढ़ श्रीमती नंदिनी देवी वर्मा, नायब तहसीलदार रायगढ़ श्री प्रकाश पटेल, नायब तहसीलदार पुसौर श्री पंकज कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी में श्री इगेश्वर यादव, श्री नितेश लकड़ा, श्री कमलेश साग, श्री शशीदेव भोई, श्री जितेश्वर चौहान, श्री विकास सिंह, श्री उमाशंकर विश्वाल, श्री नवधाप्रसाद भैना, श्री केशव चौहान को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया में कार्यपालिक दण्डाधिकारी में नायब तहसीलदार रायगढ़ सुश्री तृप्ति चन्द्राकर, नायब तहसीलदार खरसिया सुश्री दिव्या वैद्य एवं सहायक अभियंता लो.स्वा.यांत्रिकी उपखंड खरसिया के उप अभियंता श्री राम नरेश शर्मा एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी में श्री राजेश दर्शन, श्री मनोज कुमार निराला, श्री मनोज भारती, श्री हेम सागर पटेल, श्री संजय एक्का, श्री कांता प्रधान, श्री देवदास महंत, श्री हरिकृषो केवट, श्री सत्यवान लकड़ा शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में कार्यपालिक दण्डाधिकारी में नायब तहसीलदार छाल श्री पुष्पेन्द्र कुमार राज, नायब तहसीलदार धरमजयगढ़ श्री उज्जवल पाण्डेय एवं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उप संभाग धरमजयगढ़ के उप अभियंता श्री लक्ष्मण प्रसाद सुमन एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी में श्री गंगाराम भगत, श्री विकास तिर्की, श्री सुरेश टोप्पा, श्री विलफेड मसीह, श्री प्रहलाद भगत, श्री उद्धव पटेल, श्री अशोक राम राठिया, श्री अनुज राम सिदार एवं श्री विपिन किशोर शामिल है।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार