Uncategorized

फायर केस से बचाव के लिए वन विभाग चेक लिस्ट का करायें सत्यापन-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल

फायर केस से बचाव के लिए वन विभाग चेक लिस्ट का करायें सत्यापन-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

ग्रीष्म ऋतु में जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था करें सुनिश्चित

रायगढ़, 29 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वन विभाग, सहकारिता एवं अपेक्स बैंक की संयुक्त बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री गोयल ने आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर जंगलों में लगने वाले आग पर नियंत्रण पाने हेतु डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स से समन्वय करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वन विभाग द्वारा किए जाने वाले विभागीय फायर चेक लिस्ट का विभागीय अमले द्वारा सत्यापन कराने के निर्देश दिए। ताकि आग लगने की स्थिति में आसानी से काबू किया जा सके। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत उपस्थित रहे।
डीएफओ धरमजयगढ़ ने कलेक्टर श्री गोयल को पालन प्रतिवेदन के तहत जानकारी देते हुए बताया कि धरमजयगढ़ में मछली पालन हेतु समिति का चयन किया गया है लेकिन वहां तालाब नहीं है। जिस पर कलेक्टर श्री गोयल ने मनरेगा के तहत तालाब निर्माण हेतु आवश्यक कार्य योजना बनाने की निर्देश दिए, ताकि बिरहोर एवं आदर्श ग्राम के समितियां द्वारा मछली पालन का कार्य किया जा सके। इस दौरान उन्होंने नरवा विकास कार्य प्रगति की जानकारी दी। कलेक्टर श्री गोयल ने नरवा विकास के शेष कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने किसान वृक्ष मित्र योजना में अन्य विभागों से चिन्हांकित बड़े किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
डीएफओ धरमजयगढ़ ने बताया कि कैम्पा योजना अंतर्गत सड़क किनारे, नदी किनारे, ब्लॉक में वृक्षारोपण के लिए परिक्षेत्र अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर स्थल का सर्वे कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार योजना अंतर्गत नर्सरी में पौधे तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही वन अपराध एवं अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि तेंदूपत्ता संग्रहण हेतु क्रेता की नियुक्त हो चुकी हैं। तेंदूपता संग्रहण हेतु शाखाकर्तन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जिसे बेहतर क्वालिटी के तेंदूपत्ता का संग्रहण किया जा सके। उन्होंने बताया कि लघु वनोपज का संग्रहण में शहद, साल बीज, रागी, कोदो का संग्रहण किया जाना है। जिस पर कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि रागी के लक्ष्य पर फोकस कर कार्य करने के निर्देश दिए। डीएफओ धरमजयगढ़ ने बताया कि वन मंडल में माहुल पत्ता एवं सवई घास प्रसंस्करण का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने डीएफओ धरमजयगढ़ को ग्रीष्म ऋतु में वन्य प्राणियों के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाथी प्रभावित क्षेत्रों में वन्य प्राणियों के शिकार से रोकथाम हेतु नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने डीएफओ धरमजयगढ़ को क्षेत्र में विलेज टूरिज्म के नए अवसर ढूंढने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले में पंजीकृत समितियां की जानकारी ली। उन्होंने अकार्यशील समितियां के परिसमापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहकारी समितियों के अंकेक्षण कार्यों की जानकारी लेते हुए, अंकेक्षण हेतु शेष समितियों के कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अपेक्स बैंक की समीक्षा करते हुए ऋण, बीज, उर्वरक वितरण की जानकारी ली तथा धान उठाव के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, डीआरसीएस श्री जायसवाल, अपेक्स बैंक नोडल श्री सोढ़ी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest news
प्रख्यात तबला वादक पं. योगेश शम्सी ने तबले की थाप से बांधा समां, बिखेरा कला का जादू...पंडित शम्सी ने... राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...नव निर्माण संकल्प समिति और संस्का... चाणक्य बुद्ध की धरती से मां को अपमानित करने वालो को बिहार की जनता सबक सिखायेगी - भाजपा...मोदी की मां... दक्षिण भारत, तमिलनाडु के भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित...भाव-भंगिमाओं और म... पुकारती है मां भारती...गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी चक्रधर समारोह में नाट्य रूप में ... चक्रधर समारोह: भाव, ताल और लय का देखने को मिला अद्भुत संगम...रायपुर की सुश्री अंजली शर्मा ने गणेश वं... चक्रधर समारोह में रायपुर की नन्ही राधिका शर्मा की प्रस्तुति ने जीता लोगो का दिल...नन्ही राधिका शर्मा... परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस पर विशेष - 30 अगस्त 2025... चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत... चक्रधर समारोह 2025###बाल कलाकार कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की मनमोहक ...