Uncategorized

21 जुलाई को होगा राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर छतीसगढ़ीया ओलंपिक

21 जुलाई को होगा राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक

नगर निगम परिसर में खोला गया पंजीयन केंद्र

16 प्रकार के खेलों में कुश्ती और रस्सीकूद भी शामिल

रायगढ़ राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की तैयारियों को लेकर नगर निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी,सहायक कलेक्टर युवराज मरमट की उपस्थिति में ब्यायाम शिक्षक द्वारा नगर निगम आडिटोरियम में राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया,कमिश्नर ने बताया कि खिलाडियों का पंजीयन मितान क्लब के पदाधिकारियो के अलावा नगर पालिक निगम में भी पंजीयन केंद्र खोला गया।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विगत वर्ष की भांति छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन आगामी 21 जुलाई को क्लब स्तर पर किया जाना है जिसकी तैयारी को लेकर आयुक्त श्री चंद्रवंशी ने बैठक ली साथ ही ब्यायाम शिक्षकों द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
वही 17 जुलाई को पुनः नगर निगम आडिटोरियम पंजरी प्लांट में बैठक आहूत की गई है
इस वर्ष छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 के अंतर्गत 16 प्रकार के खेल गिल्ली डंडा,पिट्टूल,संखली,लंगडी दौड,कबड्डी,खो-खो,रस्साकसी,बाटी (कंचा),बिल्लस,फुगड़ी,गेड़ी दौड़,भंवरा,100 मी. दौड,लम्बी कूद,रस्सीकूद,कुश्ती
को शामिल किया गया है जिसमें आयुवर्ग अंतर्गत 18 वर्ष ,
18 से 40 वर्ष, तथा 40 वर्ष से अधिक रखा गया है।
खेल प्रतियोगिताये व्यवस्थित रूप से करने हेतु अलग अलग मैदानों में वार्ड स्तर पर किए जाएंगे।
वार्ड स्तर पर निर्धारित मैदान
मिनी स्टेडियम में वार्ड 29 से 38 और 41,42—।
रायगढ़ स्टेडियम में वार्ड 21 से 28 और 47,48—।
रामलीला मैदान में वार्ड 1 से 14 –।
नटवर स्कूल मैदान में वार्ड 15 से 20 तथा 39,40 एवं 43 से 46–।
श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि नगर पालिक निगम रायगढ़ में पंजीयन केंद्र खोला गया है जहां महिला एवं पुरुष प्रतिभागी पंजियन करा सकते है साथ ही वार्ड स्तरो पर राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष,सचिव एवं सदस्य भी प्रतिभागियों का पंजीयन करेगे ।

Latest news
खंडहर बन चुका पूर्वांचल का यह स्कूल, बच्चों की शिक्षा पर संकट, छत से टपकता पानी, दरकी दीवारें और एक ... 10 जुलाई को बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रिक्त सीटों पर मेरिट सूची जारी...13 जुलाई को अभ... सीसीटीवी जागरूकता अभियान : श्री ओम ज्वेलर्स संचालक नटवर अग्रवाल ने मुख्य सड़क पर लगाया हाई क्वालिटी ... जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने सुनाई अपनी समस्या...कलेक्टर श्री चतुर्वेद... जल जीवन मिशन के पूर्ण कार्य वेरीफाई कर पंचायतों को करें हेण्डओवर-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...बिरहोर बाह... जाली ऋण पुस्तिका बनाकर जमानत कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश... घरघोड़ा पुलिस ने दस्तावेज में कांटछांट ... कापू में तहसील कार्यालय के नवीन भवन का वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किया लोकार्पण...7.96 करोड़ लागत से... लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा"