जागरूकता अभियान

यातायात डीएसपी ने एनसीसी कैडेट्स को बताए यातायात नियम: सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर

12 सितंबर, रायगढ़ । सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर आज, 12 सितंबर 2024 को उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रमेश चन्द्रा ने थाना यातायात के पुलिसकर्मियों के साथ केआईटी कॉलेज में आयोजित एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का दौरा किया। इस शिविर में राज्य भर से लगभग 600 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे। शिविर का मुख्य उद्देश्य युवा कैडेट्स को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में यातायात डीएसपी रमेश चन्द्रा ने कैडेट्स को सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने *हेलमेट* और *सीट बेल्ट* के अनिवार्य उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि छोटी सावधानियां बड़ी दुर्घटनाओं से बचा सकती हैं। साथ ही, *नशे में ड्राइविंग* से होने वाले खतरों के बारे में बताते हुए उन्होंने सख्ती से कहा कि ड्राइविंग के दौरान कभी भी शराब का सेवन न करें। श्री चन्द्रा ने *स्पीड लिमिट* का पालन करने, *ओवरटेकिंग* में सावधानी बरतने और *ट्रैफिक सिग्नल* का पालन करने के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कैडेट्स को यह भी बताया कि सड़क पर चलते समय मोबाइल फोन के उपयोग से कैसे ध्यान भटकता है और यह गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है, इससे बचें। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर अनुरंजन लकड़ा, हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान और आरक्षक विजय सिदार भी उपस्थित थे। उन्होंने भी कैडेट्स से यातायात नियमों के पालन को लेकर प्रेरित किया और यह बताया कि नियमित रूप से वाहन की फिटनेस और लाइसेंस की जांच भी सुरक्षा के लिए आवश्यक है। इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य कैडेट्स को न केवल यातायात नियमों से अवगत कराना था, बल्कि उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देना था। कार्यक्रम का समापन यातायात नियमों का पालन करने की शपथ के साथ किया गया ।

Latest news
जीएसटी 2.0 बिग रिफॉर्म की पॉलिसी को लेकर वित्त मंत्री ओपी ने मोदी सरकार का जताया आभार...मोदी सरकार क... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया नौवें दिन का शुभार... चक्रधर समारोह 2025: प्रोजेक्ट दिव्य धुन के दिव्यांग बच्चों ने सुरों से जीत लिया दिल...हुनर की कोई सी... अग्र समाज के वरिष्ठजनों ने किया महाराजा श्री अग्रसेन जयंती 2025 का विमोचन...दस दिवसीय होगा आयोजन 22 ... नवनिर्मित सड़को के उखड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष सलीम द्वारा मिथ्या बयान बयानबाजी :- मुक्तिनाथ बबुआ.... कांग्रेस का आंदोलन: खाद की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन...उमेश के नेतृत्व में क्षेत्र के किसा... चक्रधर समारोह 2025 : शिव स्तुति पर कथक नृत्य कर युग रत्नम ने किया मंत्रोच्चार सा वातावरण,...रायगढ़ घ... शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी...'आ... चक्रधर समारोह 2025...समापन दिवस 5 सितम्बर को पद्मश्री कैलाश खेर की होगी गायन प्रस्तुति...पद्मश्री डॉ... चक्रधर समारोह 2025...पंचतत्व से वशीभूत देवी स्तुति और शिव पंचाक्षरी से गुंजायमान हुआ समारोह...दुर्ग ...