छत्तीसगढ़रायपुर

दिल्ली में प्रधानमंत्री-गृहमंत्री से मिले सीएम साय, कहा – प्रदेश की वर्तमान परिस्थियों पर हुई चर्चा…आपातकाल पर बोले मुख्यमंत्री साय – कांग्रेस ने की थी लोकतंत्र की हत्या

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया। श्री साय ने एनडीए के लोकसभा अध्यक्ष प्रत्याशी ओम बिरला से भी मुलाकात की, वहीं प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों से मिलकर साथ में भोजन किया।

मुलाकात के बाद पत्रकारों संग चर्चा करते हुए सीएम साय ने कहा कि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई, इस दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया।

आपातकाल की 49वीं बरसी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 जून 1975 को इमरजेंसी लागू हुई थी और उस समय सभी गैर कांग्रेसी नेताओं को जेल में डाल दिया गया था। 19-19 महीने तक उन्हें जेल में रहना पड़ा था और कई लोगों का परिवार बर्बाद हो गया था। इस वजह से निश्चित तौर पर वो लोकतंत्र की हत्या थी और वो दिन काला दिवस था। जिसके कारण भाजपा इस दिन को काला दिवस के तौर पर मनाती है।

गौरतलब है कि विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर हैं और इस बीच वे प्रधानमंत्री-गृहमंत्री के साथ वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

Latest news
आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन जिले में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...कृषि, उद्यानिकी,... उषा ईश्वरलाल चौहान चेरिटेबल ट्रस्ट ने की 5 होनहार बच्चो की पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को मेयर  चौहान ने वितरण किया गया सुरक्षा उपकरण...सुरक्षा उपकरणों को पहन... कृषि विभाग उर्वरक बिक्री करने वाले संस्थानों की कर रहा जांच....नोडल अधिकारी से कर सकते हैं अधिक कीमत... बारिश समाप्ति के तुरंत बाद स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने हैं शुरू, तब तक टेंडर प्रकिया कर लें पूर्ण... रायगढ़ पुलिस की जनअपील(श्री श्याम मंदिर चोरी प्रकरण) अग्निवीर वायुसेना भर्ती: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर...31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन प्लेसमेंट कैम्प 18 जुलाई को, 51 पदों पर होगी भर्ती हाथियों ने कुचला वृद्ध को, मौके पर ही मौत