समीक्षा बैठक

अभिलेख शुद्धता के कार्य में लाए तेजी-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल…कलेक्टर श्री गोयल ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

नामांतरण एवं सीमांकन के प्रकरणों का समय-सीमा में करें निराकरण

आरबीसी 6-4 के लंबित प्रकरणों की ली जानकारी

रायगढ़, 22 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री गोयल ने निजी खातेदार, सह खातेदार एवं आधार प्रविष्टि के संबंध में तहसीलदारवार समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अभिलेख में आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर, किसान किताब, जेंडर प्रविष्टि के कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभिलेख शुद्धता के कार्य में तेजी लाए।
कलेक्टर श्री गोयल ने अविवादित, विवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन जैसे विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को सभी राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अविवादित और विवादित नामांतरण के मामले तेजी से निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने अविवादित नामांतरण के निराकरण के समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी मामले ऑनलाइन दर्ज हों और उनके लिए निर्धारित समय-सीमा का पालन करें। इस दौरान उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर श्री गोयल ने तहसीलवार नक्शा बटांकन के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों की संख्यात्मक जानकारी लेते हुए अवार्ड पारित होने के पश्चात रिकॉर्ड दुरुस्ती के कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नजूल पट्टों के नवीनीकरण की भी जानकारी ली। उन्होंने वसूली पत्रक अंतर्गत भू-राजस्व कर, पंचायत उपकर, शाला भवन उपकर, नजूल भूमि से प्राप्त भू-भटक तथा आरआरसी की समीक्षा की। उन्होंने आरआरसी वसूली के संबंध में कार्ययोजना की जानकारी लेते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नक्शा प्राप्त ग्रामों की जानकारी लेते हुए 15 दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने आरबीसी 6-4 एवं हिट एंड रन के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए सभी प्रकरणों में पूर्ण जानकारी के साथ विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए निराकृत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने जाति प्रमाण पत्र के संबंध में सभी सभी एसडीएम को बीईओ से समन्वय कर जाति प्रमाण बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पीडीएस दुकानों से लोगों को नियमित रूप से राशन प्राप्त हो सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम सुश्री संतन देवी जांगडे, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest news
रक्षाबंधन सह भगवान संकर्षण का जन्मोत्सव मनाया गया चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को दबोचा,भेजा रिमांड पर रायगढ़ पुलिस का विशेष अभियान, देर रात अभियान चलाकर "ड्रिंक एंड ड्राइव" करने वाले 31 वाहन चालकों को प... लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक... त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने चलाया जा रहा विशेष जांच अभियान...प्र... ग्राम कांटाझरिया के आश्रित पारा मोहल्ला सिंघनपुर में सर्वेक्षण के लिए अपर कलेक्टर सर्वेक्षण अधिकारी ... 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित आजादी दिलाने वाले सेनानियों का पुण्य स्मरण कराएगी तिरंगा यात्रा...जिला भाजपा में तिरंगा यात्रा को ले... अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की विभिन्न शाखाओं में आयोजित शिविरों के जरिए मरीजों को मिल रहा निःशुल्क इ... लंबित राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य को मिशन मोड में पूर्ण करें-कलेक्...