अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की विभिन्न शाखाओं में आयोजित शिविरों के जरिए मरीजों को मिल रहा निःशुल्क इलाज का लाभ…अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की मुख्य शाखा पीड़ित मानव की सेवा की मिशाल बन रही

रायगढ़ । पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के कुशल मार्गदर्शन में चार राज्यों की दर्जन भर इकाईयों में आयोजित निःशुल्क शिविर के जरिए आस पास के ग्रामीणों को निरंतर निःशुल्क इलाज का लाभ मिल रहा है इस क्रम के अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र औघड़ की मड़ई जिगना में दिनांक 30 जुलाई को आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में डॉक्टर संदीप शर्मा द्वारा 125 मरीजों का नेत्र जाँच की गई। इस शिविर में 97 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। वही 61 मरीजों को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया। 15 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया गया। 29 मरीजों का चश्मा उनके नंबर के अनुसार प्रधान कार्यालय अघोर गुरू पीठ ब्रह्मनिष्ठालय बनोरा बनने के लिए भेज दिया गया जिसका वितरण अगले नेत्र शिविर में वितरण किया जाएगा। विदित हो कि अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र औघड़ की मड़ई जिगना में प्रत्येक माह के 10, 20 और 30 तारीख को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन होता है।
अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र औघड़ की मड़ई जिगना में 74 मरीजों का इलाज
अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की शाखा अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र औघड़ की मड़ई जिगना में आयोजित निःशुल्क शिविर में डा• आर•के•मौर्य द्वारा किए गए निःशुल्क इलाज से 74 मरीज लाभान्वित हुए। वहीं एक अगस्त को आयोजित शिविर में 117 मरीजों को इलाज का लाभ मिला था।
बनोरा की मुख्य शाखा में निःशुल्क मरीजों से मिला 48 मरीजों को लाभ
अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र बनोरा की मुख्य शाखा में बुधवार को आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉक्टर एस.के.गुप्ता द्वारा 48 मरीजो का निःशुल्क उपचार किया गया। वहीं 30 अगस्त को आयोजित शिविर में 57 मरीजों को इलाज का लाभ मिला था।
बनोरा की शाखा डभरा में निःशुल्क इलाज से मिला 08 मरीजों को लाभ
बनोरा की मुख्य शाखा अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र अघोर आश्रम डभरा में 4 अगस्त को आयोजित चिकित्सा शिविर में डॉक्टर एन के पटेल के द्वारा 08 मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया

