कोलता समाज प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट , मां रामचंडी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का दिया निमंत्रण

रायगढ़ । सामाजिक एकता, संस्कृति और श्रद्धा के अद्भुत संगम का परिचय देते हुए कोलता समाज लैलूंगा के प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की। इस आत्मीय भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने झगरपुर में निर्माणाधीन श्री मां रणेश्वर रामचंडी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्यमंत्री को सपरिवार आमंत्रित किया।


यह ऐतिहासिक आयोजन आगामी 08 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। समाज की आस्था और समर्पण से निर्मित इस दिव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री साय को शामिल होने का न्यौता सौंपा गया, जिसे उन्होंने सस्नेह स्वीकार करते हुए अपनी उपस्थिति का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री से मुलाकात और उनके सकारात्मक उत्तर से समाज के प्रतिनिधि अत्यंत उत्साहित और अभिभूत नजर आए। इस भेंट ने समाज और शासन के बीच आपसी समरसता एवं संवाद की एक सुंदर मिसाल पेश की।कोलता समाज की यह पहल न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकजुटता का भी सशक्त संदेश है। प्रतिनिधि मंडल में नंदलाल प्रधान मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष, लिंगराज प्रधान मंदिर निर्माण समिति सदस्य,जयदेव प्रधान, पुर्णचंद्र बिशी अध्यक्ष शाखा सभा झगरपुर, भरत भोय शाखा सभा उपाध्यक्ष कमरगा, महेश प्रधान बैस्कीमुडा, कृष्ण कुमार प्रधान आंचलिक सभा उपाध्यक्ष लैलूंगा , दशरथ राम गुप्ता संभागीय मिडिया प्रमुख रायगढ़ सभांग सम्मिलित रहे।



