चुनावी प्रशिक्षण

निर्वाचन कार्य महत्वपूर्ण, बेहतर तरीके से प्राप्त करें प्रशिक्षण-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल…कलेक्टर ने पीएमश्री नटवर स्कूल एवं पालीटेक्निक पहुंचे, मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा

रायगढ़, 30 जनवरी 2025/ नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 को संपन्न कराने पीएमश्री शास.नटवर स्कूल एवं किरोड़ीमल पालीटेक्निक कालेज में मतदान दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। जिसका आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री गोयल ने सर्वप्रथम किरोड़ीमल पालीटेक्निक कालेज पहुंचकर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से निर्वाचन प्रक्रिया के संंबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य महत्वपूर्ण है। आप जितना अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे उतना ही बेहतर तरीके से निर्वाचन कार्य संपन्न होगा, सभी बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत का निर्वाचन बैलेट पेपर के माध्यम से होगा। जिसमें आपको मत पत्रों का विशेष ध्यान रखते हुए मतदान करवाना है। साथ ही मतपत्रों की छटनी एवं गणना पर भी विशेष ध्यान देना होगा। प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया के संबंध में किसी भी प्रकार का संशय होने पर मास्टर ट्रेनर से तत्काल प्रश्न पूछकर उसका समाधान करें, ताकि मतदान दिवस पर कोई समस्या न हो।
कलेक्टर श्री गोयल पीएमश्री नटवर स्कूल भी पहुंचे। जहां नगरीय निकायों के मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री गोयल ने मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षणार्थियों से मतदान केन्द्र में होने वाले व्यवहारिक दिक्कतों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के मतदान ईव्हीएम के माध्यम से होना है, इसके लिए सभी मतदान प्रक्रिया एवं मशीनों के संचालन का बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें। साथ ही मतदान दिवस पर समय का विशेष ध्यान देने, मॉकपोल तथा वास्तविक मतदान प्रक्रिया को समय पर प्रारंभ करने संबंधी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर सभी कार्य समय पर पूर्ण करना होगा। उन्होंने मास्टर टे्रनर्स को प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों सेे प्रशिक्षण के संबंध में प्रश्न पूछने के निर्देश दिए। इसी तरह प्रशिक्षण के संबंध में प्रश्न बैंक बनाने के निर्देश दिए, ताकि सुनिश्चित हो सके कि सभी बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन श्री समीर बड़ा, नायब तहसीलदार श्री हरनंदन बंजारे, मास्टर ट्रेनर श्री राजेश डेनियल सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Latest news
प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ...