अवैध शराब पर कार्यवाही

ओड़िशा से रायगढ़ लाकर महुआ शराब बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़…जूटमिल पुलिस ने अवैध शराब के मुख्य सप्लायर, डिस्ट्रीब्यूटर्स समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 580 लीटर शराब, एक कार और एक स्कुटी जब्त

रायगढ़, 10 जूनपुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत जूटमिल थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में ओड़िशा से रायगढ़ में महुआ शराब की आपूर्ति कर रहे गिरोह के 5 सदस्यों को धरदबोचा गया है। आरोपियों के कब्जे से 580 लीटर कच्ची महुआ शराब, एक मारुति वैन और एक स्कूटी सहित डेढ़ लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है। जानकारी के अनुसार 9 जून की शाम जूटमिल टीआई को मुखबिर से सूचना मिली कि औरदा निवासी खेमराम साव एक सफेद मारुति वैन (क्रमांक CG-11-BB-7598) में भारी मात्रा में कच्ची शराब लेकर आ रहा है, जबकि डुमरपाली निवासी शिव कुमार साहू उर्फ सोनू एक बिना नंबर प्लेट वाली नीली TVS जुपिटर स्कूटी से पायलटिंग कर रहा है। दोनों वाहन ओड़िशा की सीमा से होकर कोड़ातराई की ओर कच्ची महुआ शराब की खेप लेकर जा रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कुंजेडबरी प्रवेश द्वार के पास घेराबंदी कर रेड डाली। शिव कुमार स्कूटी पर आगे-आगे चलते मिला, जबकि खेमराम साव वैन में सवार था। वैन की तलाशी में 10 बोरियों में पारदर्शी प्लास्टिक पैकिंग में करीब 580 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ओड़िशा से शराब लाकर तरकेला निवासी प्रदीप सारथी, कोड़ातराई निवासी राजकुमार सारथी और कुंजेडबरी निवासी जनकराम यादव को सौंपते थे, जो उसे विभिन्न इलाकों में खपाते थे। आरोपियों की निशानदेही पर इन तीनों डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पूरे मामले में मारुति वैन (कीमत लगभग ₹80,000), स्कूटी (कीमत ₹60,000) और 580 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग ₹1,16,000) जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत थाना जूटमिल में दर्ज अपराध संख्या 208/2025 धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्रवाई करते हुए सभी पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव, एएसआई राजेन्द्र पटेल, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत, खीरेन्द्र जलतारे, आरक्षक परमानंद पटेल, बंशी रात्रे, सुशील यादव, नरेश रजक की अहम भूमिका और आरोपियों की घेराबंदी में साइबर सेल की टीम की विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. खेमराम साव पिता फागुलाल साव (30 वर्ष), निवासी औरदा, थाना पुसौर
  2. शिव कुमार साहू उर्फ सोनू साहू (25 वर्ष), निवासी डुमरपाली, थाना भूपदेवपुर
  3. प्रदीप सारथी पिता धर्मेंद्र सारथी (24 वर्ष), निवासी डीपापारा तरकेला
  4. राजकुमार सारथी उर्फ राजू पिता रामो सारथी (35 वर्ष), निवासी हरिजनपारा कोड़ातराई
  5. जनकराम यादव पिता सत्यानंद यादव (31 वर्ष), निवासी कुंजेडबरी, थाना जूटमिल
    जूटमिल पुलिस की इस कार्यवाही से स्पष्ट है कि जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार मजबूत होता जा रहा है।
Latest news
चक्रधर समारोह 2025...नवमी संध्या तबले की मधुर स्वरलहरियों से हुआ गुंजायमान...महाराष्ट्र के सुप्रसिद्... जीएसटी 2.0 बिग रिफॉर्म की पॉलिसी को लेकर वित्त मंत्री ओपी ने मोदी सरकार का जताया आभार...मोदी सरकार क... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया नौवें दिन का शुभार... चक्रधर समारोह 2025: प्रोजेक्ट दिव्य धुन के दिव्यांग बच्चों ने सुरों से जीत लिया दिल...हुनर की कोई सी... अग्र समाज के वरिष्ठजनों ने किया महाराजा श्री अग्रसेन जयंती 2025 का विमोचन...दस दिवसीय होगा आयोजन 22 ... नवनिर्मित सड़को के उखड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष सलीम द्वारा मिथ्या बयान बयानबाजी :- मुक्तिनाथ बबुआ.... कांग्रेस का आंदोलन: खाद की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन...उमेश के नेतृत्व में क्षेत्र के किसा... चक्रधर समारोह 2025 : शिव स्तुति पर कथक नृत्य कर युग रत्नम ने किया मंत्रोच्चार सा वातावरण,...रायगढ़ घ... शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी...'आ... चक्रधर समारोह 2025...समापन दिवस 5 सितम्बर को पद्मश्री कैलाश खेर की होगी गायन प्रस्तुति...पद्मश्री डॉ...