गत 5 सालों से कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी और क्षुद्र राजनीति का शिकार रहा रायगढ़ नगर पालिक निगम – जितेंद्र निषाद

रायगढ़। भाजपा के युवा और लोकप्रिय नेता जितेंद्र निषाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए रायगढ़ नगर पालिक निगम की मौजूदा कांग्रेसी महापौर जानकी अमृत काटजू पर तीखा हमला किया है । उन्होंने कहा कि बीते 5 साल में कांग्रेस की महापौर जानकी अमृत काटजू पूर्ण रूप से निष्क्रिय रहीं। महापौर ने बीते 5 सालों में शहर के विकास के लिए कुछ नहीं किया। रायगढ़ नगर पालिक निगम गत 5 सालों से कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी और क्षुद्र राजनीति का शिकार रहा है । शहर कांग्रेस की आपसी खींचतान का यह हाल रहा कि महापौर, सभापति से लेकर पार्षद तक की गुटबाजी जग जाहिर थी। कांग्रेस नेताओं की इस गुटबाजी का खामियाजा रायगढ़ शहर के विकास को उठाना पड़ा।
जितेंद्र निषाद ने कहा कि रायगढ़ महापौर अभी तक की सबसे कमजोर महापौर साबित हुई हैं जिनके पूरे कार्यकाल में रायगढ़ में विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार की धूम मची रही । जब तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रही महापौर ने शहर विकास के नाम पर सिर्फ लूट मचाया । रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक और खरसिया विधायक पूर्व मंत्री उमेश पटेल के गुट की खास मानी जानेवाली रायगढ़ महापौर उन्हीं के सहयोग से महापौर बनी थी लेकिन पद हासिल करने के बाद इनमें आपस में बनी नहीं । अंदरूनी लड़ाई कभी महापौर की विधायक प्रकाश नायक से रही तो कभी सभापति के साथ नहीं बनी । शहर सरकार की आपस की लड़ाई ने शहर का बेड़ा गर्क कर दिया । इनकी आपसी सहमति पांच सालों में सिर्फ भ्रष्टाचार में ही रही । पूरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार और कमीशन का खूब खेल चला । जूटमिल छठ घाट पर ऑक्सीजोन के नाम पर भ्रष्टाचार इसकी एक बानगी भर है । जितेंद्र निषाद ने अंत में कहा कि इस बार नगरीय और पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन के नाम पर तथा रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के विकास कार्यों की वजह से जीत हासिल करेगी ।