ज्ञापन

नरेश कंकरवाल का कलेक्टर के नाम ज्ञापन … शालिनी स्कूल रोड की समस्याओं से कराया अवगत


रायगढ़। सामाजिक कार्यकर्ता एवं हिंदू शक्ति प्रमुख नरेश कंकरवाल ने जिलाध्यक्ष कार्तिकेय गोयल के समक्ष शालिनी कन्वेंट स्कूल प्रबंधन की घोर अनदेखी और मनमानी के लिए शालिनी स्कूल रोड़ पर होने वाले जाम से सामान्यजन एवं पालकों की परेशानी एवं रात के अंधेरे में महिलाओं की असुरक्षा को लेकर ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकर्षित किया है।इस संवेदनशील मुद्दे पर कंकरवाल की जिलाध्यक्ष से वृहद चर्चा हुई कंकरवाल ने बताया कि जब सड़क बनी तब सड़क के दोनों और शोल्डर नहीं बनाया गया है स्कूल प्रबंधन ने 4 /6 महीना रुक कर प्रशाशन की अनदेखी का लाभ उठाते हुए सड़क से बिल्कुल सटाकर दीवारें उठा दी गई स्कूल प्रबंधन ने पर्याप्त स्थान रहते हुए भी वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं बनाई जिससे सामान्य जन और पालकों को प्रतिदिन ट्रैफिक जाम की पीड़ा उठानी पड़ती है और अन्य वाहनों के ड्राइवरों के साथ दो दो हाथ करना पड़ता है वहीं बच्चे अत्यधिक ट्रैफिक जाम की वजह से साइकिलों से गिरते पड़ते रहते हैं क्योंकि महोदय यह रोड़ अनेकों कॉलोनियों के कारण अत्यंत ही व्यस्त रोड़ है जिसमें रात्रि के समय शराबियों एवं असामाजिक तत्वों का भी आना जाना लगा रहता है जिसके कारण महिलाओं एवं बच्चों को सदैव डर सा लगा रहता है कंकरवाल ने जिलाध्यक्ष के समक्ष निवेदन करते हुऎ कहा की उक्त रोड़ को डिवाइड किया जाए और दोनों ओर शोल्डर बनाकर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाए ताकि जन सामान्य पालक और महिलाएं चैन की सांसे ले सके।।

Latest news
प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ...