अवैध शराब पर कार्यवाही

कोतरारोड़ पुलिस का ग्राम रानीगुडा में छापा: 30 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

23 नवंबर, 2024 । रायगढ़ जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कोतरारोड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि रानीगुड़ा निवासी नरेश सारथी अपने आंगन में हाथ भट्टी से बनी महुआ शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर दबिश दी।
दबिश के दौरान पुलिस ने आरोपी नरेश सारथी (उम्र 52 वर्ष) के घर से 20, 10 और 5 लीटर क्षमता की तीन प्लास्टिक जरीकैन में कुल 30 लीटर महुआ शराब बरामद की। जब्त शराब की अनुमानित कीमत ₹3,000 है। आरोपी से पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हुआ कि वह अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त था। आरोपी नरेश सारथी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुसुम केवट, उपनिरीक्षक जे. एक्का, आरक्षक चंद्रेश पांडेय, प्रवीण राज और घनश्याम सिदार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अवैध मादक पदार्थ और शराब की बिक्री के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गुम नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाले युवक को लैलूंगा में दबोचा, बालिका दस्तयाबी कर... गेरवानी लोहरापारा और गोपालपुर कोरियादादर में पूंजीपथरा व चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्रवाई... महि... पुसौर पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना : दो गुम बालक कुछ ही घंटों में सुरक्षित बरामद कर परिजनों को ... रायगढ़ जिले के सभी जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों को जीएसटी का व्यावहारिक प्रशिक्षण...चार्टर्ड अकाउ... अष्टमहालक्ष्मी मंदिर वैष्णवी धाम पंडरीपानी में होगा त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव...3,4 एवं 5 दिसम्बर को व... धान खरीदी के लिए कम्यूटर ऑपरेटर और समिति प्रबंधकों को दिए गए प्रशिक्षण...रायगढ़ जिले में सोमवार को 1... कोलम सराईडिपा में तमनार पुलिस की जागरूकता पहल: साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों को साइबर क्राइम से अवगत... लैलूंगा के बनेकेला में पुलिस जनचौपाल : ग्रामीणों ने शराबबंदी का लिया संकल्प, थाना प्रभारी ने महिला स... लैलूंगा पुलिस की मानवीय और त्वरित कार्रवाई : ढोढ़ीनार जंगल मार्ग पर पलटी पिकअप से 8 गौवंश को सुरक्षि... लैलूंगा पुलिस की सख़्त कार्रवाई : अवैध शराब, मवेशी तस्करी और खुड़खुड़िया जुए पर एक साथ प्रहार... ग्र...