39वें चक्रधर समारोह

तीस साल बाद अमेरिका से भारत वापस आई हूं ,यह साल मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण– मीनाक्षी शेषाद्रि….भारत में करप्शन को लेकर जताई चिंता ,कहा –इसी कारण मेरे पति चले गए विदेश

रायगढ़ । मशहूर सीने तारिका और नृत्यांगना मीनाक्षी शेषाद्रि आज चक्रधर समारोह में भरत नाट्यम पेश करेगी। इसके पहले होटल ट्रिनिटी में पत्रकारों से मुलाकात की । मिडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 30 साल बाद अमेरिका से भारत वापस आई हूं और चक्रधर समारोह में मेरा पहला परफॉर्मेंस होगी । यहां आडिएंस उन्हे जरूर स्वीकार करेगी ,पसंद करेगी । यह साल 2024 उसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साल होगी । अमेरिका में भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार कर रही है, वहां नृत्य के स्कूल स्थापित किया है। भारतीय संस्कृति का विदेश में काफी पहचान है। मीनाक्षी शेषाद्रि ने बताया कि वह जयपुर और लखनऊ घराने से विलांग करती है। कथक , भरत नाट्यम और ओडिसी नृत्य में पारंगत है । आज जब रायगढ़ पहुंची तो रायगढ़ घराने की जानकारी मिली। महाराजा चक्रधर सिंह की उनकी अलग नृत्य शैली है जिसे रायगढ़ घराने के रूप में जाना जाता है। एक सवाल के जवाब में मीनाक्षी शेषाद्रि ने कहा कि उसे राजनीति में आने का कोई शौक नहीं है,हालाकि उसे कांग्रेस से चुनाव लडने के लिए ऑफर किया गया था लेकिन उसने इससे दूरी बना ली । कोलकाता में डॉक्टर बिटिया के साथ हुए घटना की जिक्र करते हुए उन्होंने इस घटना की भर्त्सना की । उन्होंने कहा कि यह कलयुग है,कब आयेगा सतयुग ? करप्शन को लेकर मीनाक्षी ने कहा कि भारत में करास्प्शन बहुत है जिसके कारण मेरे पति यहां नही रह पाए और विदेश में रह रहे हैं।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...नवमी संध्या तबले की मधुर स्वरलहरियों से हुआ गुंजायमान...महाराष्ट्र के सुप्रसिद्... जीएसटी 2.0 बिग रिफॉर्म की पॉलिसी को लेकर वित्त मंत्री ओपी ने मोदी सरकार का जताया आभार...मोदी सरकार क... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया नौवें दिन का शुभार... चक्रधर समारोह 2025: प्रोजेक्ट दिव्य धुन के दिव्यांग बच्चों ने सुरों से जीत लिया दिल...हुनर की कोई सी... अग्र समाज के वरिष्ठजनों ने किया महाराजा श्री अग्रसेन जयंती 2025 का विमोचन...दस दिवसीय होगा आयोजन 22 ... नवनिर्मित सड़को के उखड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष सलीम द्वारा मिथ्या बयान बयानबाजी :- मुक्तिनाथ बबुआ.... कांग्रेस का आंदोलन: खाद की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन...उमेश के नेतृत्व में क्षेत्र के किसा... चक्रधर समारोह 2025 : शिव स्तुति पर कथक नृत्य कर युग रत्नम ने किया मंत्रोच्चार सा वातावरण,...रायगढ़ घ... शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी...'आ... चक्रधर समारोह 2025...समापन दिवस 5 सितम्बर को पद्मश्री कैलाश खेर की होगी गायन प्रस्तुति...पद्मश्री डॉ...