अंधाधुंध पेड़ कटाई

तीन जर्जर पेड़ों को काटे जाने के आदेश के बहाने काट दिए गए छोटे झाड़ जंगल के 8 हरे भरे बेशकीमती इमारती पेड़…वन विभाग और राजस्व अमला द्वारा बिना सीमांकन किए किसान का निजी भूमि बता कर दे दिया काटने का प्रतिवेदन…ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचा राजस्व और वन अमला , कटे पेड़ो को जप्त कर की गई वन विभाग के सुपुर्द…महापल्ली के  मिनी स्टेडियम के सामने सड़क से लगे  जमीन का मामला …

रायगढ़ । ग्राम लोइंग के किसान संजय विश्वाल ने ग्राम महापल्ली स्थित अपने निजी भूमि खसरा नंबर 222/1 रकबा 1.0220 हेक्टेयर में से एक नग सराई,एक नग बीजा और एक नग। कारी पेड़ जो सुख गए हैं जिसके कारण डगाली गिरने पर आम जन को खतरा पैदा हो सकती है। इसी आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पेड़ काटने की अनुमति मांगी थी। एसडीएम रायगढ़ ने वन मंडलाधिकारी को अभिमत मांगा । वन परिक्षेत्र अधिकारी जामगाव नेअपना प्रतिवेदन तीन सूखे पेड़ो को काटने पर विभाग को कोई आपत्ती नही होने संबंधी जानकारी दी। हालाकि तीन सूखे पेड़ो को किसान ने दिखाए । राजस्व विभाग के पटवारी राजस्व निरीक्षक ने भी इसी आधार पर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। जमीन की कोई सीमांकन किए बिना छोटे झाड़ जंगल जमीन पर स्थित पेड़ो को निजी भूमि बता कर किसान ने एसडीएम रायगढ़ से पेड़ काटे जाने की अनुमति ले ली । एसडीएम द्वारा पेड़ काटे जाने के शर्तों के आधार पर राजस्व विभाग और वनविभाग की उपस्थिति में पेड़ काट कर उसे वन विभाग अपने अधीन रख कर नीलम करने के बाद 90 प्रतिशत राशि किसान को लौटाने तथा शेष दस प्रतिशत राशि वन विभाग में रखने के साथ ही किसान पेड़ काटने के बदले दस गुना पेड़ निजी भूमि में लगाकर देखभाल स्वयं करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दे की किसान ने राजस्व विभाग और वनविभाग के अनुपस्थिति में 8 हरे भरे इमारती पेड़ जिनमे 3 बीजा के 3 सराई सहित 2अन्य प्रजाति सेनहा के कुछ जेसीबी मशीन से उखाड़ दिए हैं तो कुछ आरी से काट दिया गया है। कल यानी 21 सितंबर को पेड़ काटे जाने की जानकारी ग्रामीणों व सरपंच को हुई तो पटवारी और वन अमला को इसकी सूचना दी। आज राजस्व निरीक्षक,पटवारी और वन विभाग कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सीमांकन किए किंतु कुछ हिस्से में झाड़ झंकार होने के कारण नाप जोख नही हो सका। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं कर पाए की उक्त कटे और उखाड़े गए पेड़ किसान के निजी भूमि पर है या फिर छोटे झाड़ जंगल जमीन है । सरपंच अनंत राम चौहान,ब्रजेश गुप्ता अशोक निषाद आदि ने बताया कि उक्त काटे गए पेड़ छोटे झाड़ जंगल जमीन पर स्थित है। इस भूमि का कई बार सीमांकन हो चुका है। फिल हाल राजस्व विभाग बला टालते हुए अभी सीमांकन नही कर पाने तथा छोटे झाड़ जंगल में है या किसान के निजी जमीन पर है इस पर संशय होने की बात कही है। सरपंच ने बताया की ग्राम पंचायत अथवा वन प्रबंधन समिति से उक्त पेड़ो को काटे जाने संबंधी काटे जाने को लेकर कोई सहमति नहीं ली गई है।उक्त पेड़ो को जो तीन के बदले आठ पेड़ काटे गए हैं इन्हे जप्त कर वन अमला के सुपुर्द करना बताया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रवीण तिवारी ने बताया कि किसान के पास अगर लीगल मेरे हस्ताक्षर जारी किए आदेश है तो ठीक है और उसे वन विभाग के रेंजर के देखरेख में काटे जाने है ।

अपडेट – एसडीएम तिवारी ने कहा है कि 6 पेड़ काटे जाने की जानकारी मिली है, इसमें संबंधित को जुर्माना लगाया जाएगा ।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...