अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जन जागरूकता रैली
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जनजागरूकता रैली का आयोजन…योग के महत्व एवं लाभों के बारे में दी जानकारी

रायगढ़, 19 जून 2025/ कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बोईरदादर रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 के परिप्रेक्ष्य में महाविद्यालय प्रांगण से लेकर बोईरदादर चौक तक जन जागरूकता रैली के माध्यम से योग के महत्व एवं लाभों के बारे में नारा लगाते हुए योग करने के लिए प्रेरित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.ए.के.सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जी.आर.राठिया के साथ महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। अधिष्ठाता द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए योग के संबंध में स्वयं सेवकों को महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया गया।

