आयुष्मान पखवाड़ा

आयुष्मान पखवाड़ा: जनसामान्य नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर बनवा सकते है आयुष्मान कार्ड

किसी भी प्रकार की सहायता हेतु हेल्पलाईन नम्बर 9755891322 पर कर सकते है संपर्क

रायगढ़, 28 सितम्बर 2024/ जिले में 30 सितम्बर आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें राज्य से प्राप्त निर्देशानुसार कई गतिविधियां आयोजित हो रही है जैसे- आपके द्वार आयुष्मान अभियान, आयुष्मान चौपाल/सभा, स्वास्थ्य जांच शिविर, सायकल/बाईक रैली, स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता इत्यादि शामिल है।
इस संबंध में सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान वर्तमान में कुल 1086247 लक्ष्य में से 934024 (86 प्रतिशत) हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है। साथ ही हितग्राही स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाईन पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in/ के माध्यम से पंजीयन कर सकते है।
वर्तमान में रायगढ़ शहरी क्षेत्रों में कार्ययोजना बनाकर छुटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अत: समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन से अपील की गई है कि अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या शिविर में उपस्थित होकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने हेतु आवेदक को राशन कार्ड, आधार कार्ड (फोटोयुक्त अन्य कोई भी शासकीय पहचान पत्र) एवं मोबाईल नम्बर की जरूरत होगी। शासन के दिशा-निर्देशानुसार सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना अंतर्गत परिवार एवं अन्त्योदय व प्राथमिकता के क्रियाशील राशन कार्डधारी परिवारों को योजनान्तर्गत शासकीय जिला चिकित्सालय रायगढ़ या किसी भी पंजीकृत चिकित्सालयों में योजना के निर्धारित चिकित्सा पैकेजों के माध्यम से भर्ती होने की स्थिति में, प्रतिवर्ष (फैमिली फ्लोटर आधार पर) प्रति परिवार 5 लाख तक के नि:शुल्क ईलाज प्रदाय किये जाने का प्रावधान है। अधिक जानकारी एवं किसी भी प्रकार की सहायता हेतु जिला रायगढ़, हेल्पलाईन नम्बर 9755891322 पर सम्पर्क कर सकते है।

Latest news
प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ...