स्थानीय निर्वाचन

स्थानीय निर्वाचन के लिये निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु मास्टर ट्रेनर को दिया गया प्रशिक्षण…सभी विकासखण्ड और नगरीय निकाय के मास्टर ट्रेनर हुये शामिल

रायगढ़, 20 सितम्बर 2024/ राज्य निर्वाचन आयोग स्थानीय निर्वाचन द्वारा आगामी दिनों होने वाले नगरीय एवं स्थानीय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने हेतु निर्वाचक नामावली तैयार के लिये प्राधिकृत कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिये 8 मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सृजन सभा कक्ष में आयोजित की गई। ज्ञात हो आगामी दिनों में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में चुनाव सम्पन्न होने हैं, जिसके लिये निर्वाचक नामावली तैयार की जानी है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज सृजन सभा कक्ष में मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा की उपस्थिति में आयोजित की गई। प्रशिक्षण में उपयोग होने वाले प्रपत्र क प्रपत्र क (01), प्रपत्र ख एवं प्रपत्र ग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के बाद प्रपत्र (क) में आमजन अपना नाम जोडऩे जिनका नाम विधानसभा निर्वाचन की मतदाता सूची में था, किन्तु अभी प्रकाशित सूची में शामिल नही है वे अपना आवेदन कर सकते है एवं किसी मतदाता को वार्ड अथवा ग्राम पंचायत परिवर्तन करना हो वे भी आवेदन कर सकते है। प्रपत्र क;01द्ध का आवेदन रजिस्ट्रेशन अधिकारी के पास नये नाम जोडऩे के लिये आवेदन करना है। प्रपत्र (ख) में मतदाता का नाम, वर्तनी, लिंग, आयु आदि में संशोधन कराना हो वे आवेदन कर सकते है। इसी तरह प्रपत्र (ग) में किसी का नाम मतदाता सूची से विलोपन करने के लिये आवेदन किया जा सकता है। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन नगरीय क्षेत्रों में 16 अक्टूबर 2024 एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में 24 अक्टूबर 2024 को होगी। आमजन अपने दावा आपत्ति प्राधिकृत कर्मचारी के पास जो मतदान केंद्र में नियत स्थल पर बैठेंगे के पास नगरीय क्षेत्रों में दावा आपत्ति दिनाँक 16 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 अपरान्ह 03 बजे तक एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में दावा आपत्ति 24 अक्टूबर 2024 से 29 अक्टूबर 2024 तक अपरान्ह 03.00 बजे तक किया जा सकेगा। प्राधिकृत कर्मचारियों की ट्रेनिग विकासखण्डों में आयोजित किये जायेंगे। आज के प्रशिक्षण को प्राचार्य राजेश डेनियल एवं शिक्षक विकास सिन्हा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...