Uncategorized
आप लोग ओपी को विधायक बनाओ उसे

आप लोग ओपी को विधायक बनाओ ,उसे बड़ा आदमी बनाना मेरी जिम्मेदारी है –अमित शाह
रायगढ़ । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के चाणक्य आज शाम रायगढ़ के कबीर चौक से कोतरा रोड तक रोड शो किया ।उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी को जिताने की अपील आम जनता से की ।इस रोड शो में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी और अमित शाह के काफिले में पुष्प वर्षा करते दिखे । काफी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमित शाह के रोड शो ने भाजपा कार्यकर्ताओ और आम जनता में गहरी छाप छोड़ दिए। देखना यह अमित शाह का यह रोड शो भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के लिए कितनी वरदान साबित होता है। रोड शो के दौरान अमित शाह ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग ओपी को विधायक बनाओ , उसे बड़ा आदमी बनाना मेरी जिम्मेदारी है।



