शिक्षा/रोजगार

प्लेसमेंट कैम्प 13 सितम्बर को

रायगढ़, 11 सितम्बर 2024/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में 13 सितम्बर 2024 को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेेंट कैम्प में निजी क्षेत्र में रिक्त 69 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।
रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मे.श्री रूपाणाधाम स्टील प्रा.लि.गेरवानी, रायगढ़ में में रिक्त पद डीसीई/बीओई बायलर ऑपरेटर (सीपीपी), डीईटी, जीईटी, शिफ्ट इंचार्ज पावर प्लांट (इलेक्ट्रिकल), शिफ्ट इंचार्ज डीआरआई (मेकेनिकल), डीआरआई (इलेक्ट्रिकल) एवं अनस्किल्ड स्टॉफ के पद शामिल है। इसी तरह मे.श्री बालाजी टाटा सर्विस स्टेशन उर्दना, रायगढ़ में मोटर ब्हेकल बॉडी बिल्डर, मैकेनिक (मोटर ब्हेकल ), वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), मैकेनिक (डेन्टिग, पेटिंग एंड वेल्डिंग) पद रिक्त है। मे.बीएस स्पंज प्रा.लि.गेरवानी, रायगढ़ में असिस्टेंट इंजीनियर, ग्रेज्युट इंजीनियर, डिप्लोमा इंजीनियर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, मे.श्री इंडस्ट्रियल एजेंसी गद्दी चौक रायगढ़ में सीनियर परचेजर, सीनियर एकाउटेंट, मार्केटिंग, लॉजिस्टिक हेड, एचआर हेड तथा मे.क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि.केन्द्रीय विद्यालय के पास जिला, रायगढ़ में टी.के.एम. (टे्रनी केन्द्र मैनेजर)के पद शामिल है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी रायगढ़ से संपर्क कर सकते है।

Latest news
प्रख्यात तबला वादक पं. योगेश शम्सी ने तबले की थाप से बांधा समां, बिखेरा कला का जादू...पंडित शम्सी ने... राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...नव निर्माण संकल्प समिति और संस्का... चाणक्य बुद्ध की धरती से मां को अपमानित करने वालो को बिहार की जनता सबक सिखायेगी - भाजपा...मोदी की मां... दक्षिण भारत, तमिलनाडु के भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित...भाव-भंगिमाओं और म... पुकारती है मां भारती...गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी चक्रधर समारोह में नाट्य रूप में ... चक्रधर समारोह: भाव, ताल और लय का देखने को मिला अद्भुत संगम...रायपुर की सुश्री अंजली शर्मा ने गणेश वं... चक्रधर समारोह में रायपुर की नन्ही राधिका शर्मा की प्रस्तुति ने जीता लोगो का दिल...नन्ही राधिका शर्मा... परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस पर विशेष - 30 अगस्त 2025... चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत... चक्रधर समारोह 2025###बाल कलाकार कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की मनमोहक ...