Uncategorized
युवा मोनू मखीजा की दुखद मृत्यु पर ओपी ने जताया शोक

युवा मोनू मखीजा की दुखद मृत्यु पर ओपी ने जताया शोक
रायगढ़ :- सिंधी समाज के युवा मोनू मखीजा की सड़क दुर्घटना के दौरान मृत्यु पर शोक जताते हुए रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने सड़क दुर्घटना में घायल साहिल बालानी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है। ओपी चौधरी ने कहा देर रात रायगढ़ सरायपाली मे मध्य हुई यह सड़क दुर्घटना बहुत ही दुखद है। इस सड़क दुर्घटना की वजह से सिंधी समाज के होनहार युवक को खो दिया। मिलनसार मोबाइल व्यवसाई युवा मोनू की असमय मृत्यु से परिवार जनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ओपी ने दुख की इस घड़ी में परम पिता परमेश्वर से परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करते हुए मृत आत्मा को परमात्मा के चरणों में स्थान मिलने की कामना की है।