आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल फोन के विवाद में छोटे भाई ने किया बड़े भाई पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार… चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के तिलगा गांव का मामला …

09 सितंबर, रायगढ़ । ग्राम तिलगा, थाना चक्रधरनगर में मोबाइल फोन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब 18 वर्षीय बोधराम राठिया ने अपने बड़े भाई सूरज उर्फ सरोज राठिया पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। विवाद तब शुरू हुआ जब सरोज ने अपने छोटे भाई बोधराम से उसका रियलमी मोबाइल मांगा, जिसे बोधराम ने देने से मना कर दिया। गुस्से में आकर सरोज ने मोबाइल पटककर तोड़ दिया, जिससे नाराज होकर बोधराम ने सब्जी काटने वाले चाकू (परसूल) से सरोज के सिर और गर्दन पर कई बार हमला कर दिया। आहत के नजदीकी रिश्तेदार संतोष राठिया (उम्र 27 वर्ष) ने कल घटना की रिपोर्ट थाना चक्रधरनगर में दर्ज कराया गया, रिपोर्टकर्ता ने बताया कि ग्राम तिलगा में महेश राठिया के तीन बेटे-सुरेश(22), सरोज(20), बोधराम(18) हैं। 08 सितंबर के शाम करीब 07.00 बजे की घटना है । घायल सरोज राठिया को तुरंत रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, लेकिन गंभीर स्थिति के चलते उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बोधराम राठिया को हिरासत में लिया। पूछताछ में बोधराम ने हमले की बात कबूल की और बताया कि उसने मेहनत से कमाए पैसे से मोबाइल खरीदा था, जिसे उसके बड़े भाई ने जानबूझकर तोड़ दिया था, इसीलिए उसने गुस्से में आकर यह हमला किया। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी मिट्टी, चाकू (परसूल) को जब्त कर अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए। आरोपी बोधराम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में एएसआई नंद कुमार सारथी, आरक्षक चुडामणी गुप्ता और शैलेन्द्र पैंकरा की अहम भूमिका रही।

Latest news
पांच महतारी सदन का निर्माण ग्रामीण महिलाओ के जीवन में उम्मीद की नई किरण बनेगा - ओपी चौधरी...पुसौर बर... आरोपी से 160 नग ट्रामाडोल कैप्सूल, 170 नग बुटरम इंजेक्शन और नगदी रकम जप्त, जूटमिल और साइबर सेल की सं... साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा: रायगढ़ पुलिस ने प्लांट कर्मियों और आम नागरिकों को किया साइबर अपराधों से स... रायगढ़ के दो स्वास्थ्य केंद्रों को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेट...प्राथमिक स्वास्... तिल फसल के उन्नत उत्पादन तकनीक के बारे में किसानों को दी गई जानकारी...बेहरामुड़ा में प्रक्षेत्र दिवस...  महापल्ली में पूर्वांचल का 43 वें ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव कलश यात्रा के साथ प्रारंभ ...सबसे खास इस बा... भूतपूर्व सैनिकों एवं परिजनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा शिविर अच्छी पहल-कलेक्टर  कार्तिकेया ... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिला बटमूल आश्रम महाविद्यालय शिक्षण समिति के सदस्यों ने गोवर्धनपुर पुल से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित, आदेश जारी...पुल स्लैब कांक्रीट परीक्षण मानकों मे... रायगढ़ शहर के तीन कबाड़ गोदामों पर पुलिस की छापेमारी, स्क्रैप और आयरन पैलेट लोडेड 11 वाहन जब्त