Uncategorized

शादी का प्रलोभन देकर युवती का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गया जेल

शादी का प्रलोभन देकर युवती का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गया जेल….

पीड़ित युवती की लिखित शिकायत पर थाना लैलूंगा तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार….

रायगढ़ । थाना लैलूंगा में कल 15 सितंबर को स्थानीय युवती ने थानाक्षेत्र के रहने वाले मनोज नागवंशी (30 साल) पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई । महिला संबंधी अपराध पर संवेदनशीलता बरतते हुये थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा तत्काल पीड़िता के रिपोर्ट से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा अपराध पंजीबद्ध कर महिला पुलिस अधिकारी से पीड़िता का बयान दर्ज कराये। पीड़िता ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व अप्रैल 2022 में मनोज नागवंशी उसे शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर घर से भगाकर गेरवानी ले गया । जहां दोनों मजदूरी का काम करते थे, मनोज इसे पत्नी की तरह रखकर शारीरिक संबंध बनाता था । बीते जुलाई माह में मनोज को शादी कर गांव घर में रखने की बात कहने पर शादी करने से इंकार कर मनोज इसे गेरवानी के किराये मकान से झगड़ा विवाद कर घर से भगा दिया । तब गांव आयी और अपने परिवारवालों को बतायी तथा थाने में मनोज नागवंशी पर कड़ी कार्रवाई करने आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई । पीड़िता के आवेदन पर आरोपी मनोज नागवंशी पर दुष्कर्म समेत सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिये अलग-अलग टीमों के साथ ग्राम गेरवानी व लैलूंगा के कई स्थानों पर दबिश आरोपी को हिरासत में लिया गया, पूछताछ में *आरोपी मनोज नागवंशी समार साय नागवंशी उम्र 30 वर्ष* पीड़िता को शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार किया है । आरोपी का मेडिकल कराकर आरोपी का ज्युडिसियल रिमांड लेने रायगढ़ न्यायालय रिमांड पर भेजा गया, जहां से जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है ।

Latest news
12 तारीख को निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, चार हजार से अधिक लोगों के जुटने की आस थाना कापू, चौकी जोबी में कोटवार मीटिंग : चौकी प्रभारी जोबी ने मेधावी छात्राओं, शिक्षकों और कोटवार को... अमलीभौना बाबाधाम रोड पर हुई सड़क दुर्घटना की जांच के लिए पुलिस, परिवहन, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभ... दलदल सड़क बना जंजाल... बीमार पत्नी को गोद में लेकर चल पड़ा पति अस्पताल मालवाहक में यात्री परिवहन पर रायगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, 3 वाहन चालक का काटा गया ₹5000-₹5000 रूपय... रक्षाबंधन सह भगवान संकर्षण का जन्मोत्सव मनाया गया चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को दबोचा,भेजा रिमांड पर रायगढ़ पुलिस का विशेष अभियान, देर रात अभियान चलाकर "ड्रिंक एंड ड्राइव" करने वाले 31 वाहन चालकों को प... लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक... त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने चलाया जा रहा विशेष जांच अभियान...प्र...