तिरंगा यात्रा प्रेस वार्ता

12 तारीख को निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, चार हजार से अधिक लोगों के जुटने की आस

रायगढ़। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 12 अगस्त को संस्कार पब्लिक स्कूल, विप्र फाउंडेशन और नव निर्माण संकल्प समिति के बैनर तले एक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा देश की सेना व वीर शहीदों के नाम निकाली जा रही है। यह तिरंगा यात्रा प्रातः 10 बजे नटवर स्कूल मैदान से निकलेगी जो सतीगुड़ी चौक , हंडी चौक, गद्दी चौक, भक्ति गली रोड , मंदिर चौक, सुभाष चौक से एस पी ऑफिस होते हुए स्टेशन चौक और अंत में नटवर स्कूल में संपन्न होगी । इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा को कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी प्रातः 10 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस वर्ष तिरंगा यात्रा को शानदार चार वर्ष पूर्ण होने जा रहा है,तिरंगा यात्रा को और विस्तृत कर लोगों की मांग को देखते हुए पिछले वर्ष 100 फीट का तिरंगा लंबाई में बनाया गया था। इस वर्ष 150 फीट लंबा तिरंगा बनवाया जा रहा है। लगातार लोगों में देशप्रेम के प्रति बढ़ रही जन जागरूकता को देखते हुए इस वर्ष तिरंगा यात्रा में सर्व समाज को भी शामिल होने के लिए आग्रह किया गया है तथा लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है ।
आपको बता दें कि इस बार एक मोबाइल वैन को यात्रा के पीछे रखी जाएगी जिसमें मौसम और धूप को देखते हुए इस वाहन में डॉक्टर, नर्स और चिकित्सा सेवा का सामान रखा जाएगा ताकि किसी विशेष परिस्थिति में व्यक्ति या स्कूली बच्चों को समय पर चिकित्सासेवा मिल सकेगी। इस तिरंगा यात्रा को कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल को हरी झंडी दिखाने आमंत्रित किया गया है। पिछले वर्ष 2000 लोगो ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया था। इस वर्ष उम्मीद है कि ये संख्या तीन से चार हजार तक होगी। तिरंगा यात्रा जिस जगह से गुजरेगी, वहां बच्चों के लिए पानी, जूस और बिस्किट के स्टॉल भी लगाए जाएंगे । तिरंगा यात्रा नटवर स्कूल से आरंभ होकर शहर के चौक-चौराहों से होकर वापस नटवर स्कूल में आकर समाप्त होगी।

शिक्षाविद रामचन्द्र शर्मा ने दलगत राजनीति से परे सर्वधर्म समभाव की भावना से सभी धर्म, जाति के लोगों से अपील भी की है कि वे तिरंगे के सम्मान के लिए ही सही इस कार्यक्रम में शामिल होकर देश प्रेम जागृत करें।

Latest news
12 तारीख को निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, चार हजार से अधिक लोगों के जुटने की आस थाना कापू, चौकी जोबी में कोटवार मीटिंग : चौकी प्रभारी जोबी ने मेधावी छात्राओं, शिक्षकों और कोटवार को... अमलीभौना बाबाधाम रोड पर हुई सड़क दुर्घटना की जांच के लिए पुलिस, परिवहन, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभ... दलदल सड़क बना जंजाल... बीमार पत्नी को गोद में लेकर चल पड़ा पति अस्पताल मालवाहक में यात्री परिवहन पर रायगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, 3 वाहन चालक का काटा गया ₹5000-₹5000 रूपय... रक्षाबंधन सह भगवान संकर्षण का जन्मोत्सव मनाया गया चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को दबोचा,भेजा रिमांड पर रायगढ़ पुलिस का विशेष अभियान, देर रात अभियान चलाकर "ड्रिंक एंड ड्राइव" करने वाले 31 वाहन चालकों को प... लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक... त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने चलाया जा रहा विशेष जांच अभियान...प्र...