श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

पूर्वांचल के कोसमपाली हुआ राममय …अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साल गिरह पर गांव में हुआ राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा…हजारों भक्त हुए शामिल ,ग्रहण किया महा प्रसाद

रायगढ़ । अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूरे एक वर्ष हो गए हैं।आज 22 जनवरी को अंग्रेजी कैलेंडर के आधार पर एक वर्ष पूर्ण हुए हैं। इसी दिन को शुभ दिन मानकर रायगढ़ पूर्वांचल के कोसमपाली गांव निवासी अवधूत मेहर और उनकी पत्नी श्रीमती मोगरा मेहर ने अपने द्वारा निर्मित श्री राम जी की मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति प्रतिष्ठित करने का बीड़ा उठाया और आज वह सपना आज प्रभु श्री राम जी की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा कर पूर्ण कर लिया। अवधूत मेहर ने बताया कि वह पिछले एक साल से गांव में श्री राम मंदिर निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा करने का संकल्प लिया था। उसने बताया कि मेरे पुत्र रामसुंदर है जिसका निधन हो गया उसी को याद में रखकर प्रभु श्री राम जी की मंदिर निर्माण करने का संकल्प लिया था जो आज पूर्ण कर खुशी हो रही है। गत तारीख 20जनवरी को प्रातः कुंभ भराई की गई तथा अपराह्न चार बजे महा कलश यात्रा निकाली गई जो शकरबोगा के तालाब से जल भर कर लाया गया।21 जनवरी को मंदिर प्रतिष्ठा तथा पूजन अर्चन किया गया तथा 22 जनवरी को विधवत पूजन अर्चन यज्ञ आहुति के साथ प्रभु श्री राम जी को मंदिर प्रवेश कराया गया। तीन दिन तक पूरा गांव राममय हो गया । रात्रि कालीन कार्यक्रम में श्री कृष्ण गुरु भक्ति कीर्तन के अलावा 22 जनवरी को कीर्तन धारा आयोजन किया गया था जिसमें उड़ीसा से आए गायक और वादकों ने मन मोह लिया। गायिका कस्तूरी किसान मुंडकती उड़ीसा ,गायिका डोली प्रधान कुसमुदा ओडिशा ,मिली सा बड़माल ओडिसा तथा जयकृष्ण भोय ,रूपेंद सा, किसन मालाकार ने ओडिशा के प्रसिद्ध कीर्तन धारा में मनमोहक गायन वादन किया। अवधूत मेहर और उनकी पत्नी श्रीमती मोगरा मेहर के भक्ति भाव की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Latest news
हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन... गुरु शिष्य परम्परा के निर्वहन का अदभुत संगम बना अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा...गुरु बाबा प्रियदर्शी रा... नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल चुनाव का बिगुल बजा,23 जुलाई को मतदान...अधिसूचना जारी...एडवोकेट...