चिकित्सा

वित्त मंत्री चौधरी ने डेंगू रोकथाम के लिए जरूरी प्रभावी कदम उठाने जिला प्रशासन को किया निर्देशित …. डेंगू मरीजों को इलाज के साथ प्लेटलेट व अन्य ब्लड कंपोनेंट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश…मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायगढ़ से प्लेटलेट और ब्लड कंपोनेंट किए जा सकते हैं प्राप्त

रायगढ़, 08 अगस्त 2024/ वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने रायगढ़ में डेंगू के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन को सभी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि डेंगू से पीड़ित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इलाज के लिए आवश्यक प्लेटलेट और दूसरे अन्य ब्लड कंपोनेंट की सुविधा भी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के माध्यम से मुहैय्या कराने के निर्देश उन्होंने दिए हैं। इसके साथ ही मरीजों के स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग किए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया है। शहर में डेंगू प्रभावित इलाकों में सघन अभियान जारी रखते हुए डेंगू लार्वा नियंत्रण के लिए टेमीफॉस और लार्विसाइड के छिड़काव पर विशेष जोर देने के साथ शहर की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश नगर निगम को दिए गए हैं।
ब्लड सेपेरेटर मशीन का लोगों को मिले अधिक से अधिक लाभ, वित्त मंत्री श्री चौधरी के निर्देश
गौरतलब है कि वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायगढ़ से मरीजों को उनकी आवश्यकता अनुसार त्वरित रूप से प्लेटलेट और ब्लड कंपोनेंट उपलब्ध कराने के निर्देश मेडिकल कॉलेज प्रबंधन देते हुए कहा कि लोगों को अधिक से अधिक इस ब्लड सेपरेटर मशीन का लाभ मिलना चाहिए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायगढ़ के ब्लड बैंक में अत्याधुनिक कम्पोनेंट सेपेरेटर उपकरण से होल ब्लड, पैक्ड रेड सेल्स, फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा, प्लेटलेट कंसंट्रेट, क्रायो प्रेसिपिटेट कम्पोनेंट की सुविधा उपलब्ध है। जहां से डेंगू मरीजों के उपचार के लिए प्लेटलेट 300 रुपए की स्क्रीनिंग शुल्क के साथ प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही यहां अन्य ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन की भी सुविधा है। आयुष्मान कार्ड से प्लेटलेट सहित यह ब्लड कंपोनेंट निःशुल्क प्राप्त किए का सकते हैं। लोगों की सुविधा के लिए सभी ब्लड कंपोनेंट्स के उपलब्धता की जानकारी www.eraktkosh.in वेबसाईट पर अपडेट की जा रही है।

Latest news
प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ...