Uncategorized

नए सत्र के प्रथम दिवस पर पूरे जिले में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव ,कलेक्टर सिन्हा ने करवाया बच्चों का मुँहमिठा ,दी शुभकामनाएं …

तिलक लगाकर किया गया शाला प्रवेशी बच्चों का स्वागत

कलेक्टर सिन्हा ने करवाया बच्चों का मुंह मीठा, दी शुभकामनाएं

बच्चों को बांटी गई किताबें और गणवेश

नए सत्र के प्रथम दिवस पर पूरे जिले में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

रायगढ़। ग्रीष्म अवकाश के बाद 26 जून से स्कूलें खुल गई। नए शिक्षा सत्र के पहले दिन शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। स्कूल पहुंचे बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बच्चों को गणवेश और किताबें बांटी गई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बच्चों का मुंह मीठा कराकर स्वागत किया और नये सत्र की शुभकामनाएं दीं।
कलेक्टर सिन्हा ने शा.जगदेव प्राथमिक शाला जूटमिल में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां कक्षा पहली के साथ परिसर में स्थित मिडिल व हाईस्कूल के कक्षा छठवी व नौवी कक्षा में प्रवेश कर रहे बच्चों का तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर पहले दिन स्वागत किया। इस दौरान बच्चों को किताबें व गणवेश भी बांटे गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार आज 26 जून से विद्यालयों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। पूरे जिले में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है तथा नवप्रवेशी छात्रों के साथ सभी छात्रों का स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन स्कूल में सुविधाओं व संसाधनों को बेहतर करने के लिए लगातार कार्यरत है, स्कूलों का जीर्णोद्धार बड़े पैमाने पर हो रहा है। कई जगहों पर काम पूरा किया जा चुका है। उन्होंने सभी बच्चों को नये शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शा.उ.मा वि जूटमिल रायगढ़ के प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्र चौबे, मिडिल स्कूल जूटमिल रायगढ़ के प्रबंध समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीन साहू तथा प्राथमिक शाला जगदेव रायगढ़ के प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री नीरज सिंह, डीईओ बी.बाखला, डीएमसी नरेन्द्र चौधरी, एपीसी भुवनेश्वर पटेल एवं आलोक स्वर्णकार, बीईओ जी.आर.जाटवर, एबीईओ डी.पी.पटेल, प्राचार्य संतोष चंद्रा, बीआरसीसी मनोज अग्रवाल उपस्थित थे
सरस्वती सायकल योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल
कलेक्टर सिन्हा ने शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर सरस्वती सायकल योजना के तहत बालिकाओं को सायकल भी प्रदान किया। इस दौरान कु.अंजली खाण्डे, कु.अंजली सतनामी, कु. भावना भारद्वाज, कु. दुर्गा चौहान, कु. ज्योति पालेकर, कु.काजल महिष, कु.मुस्कान भारद्वाज, कु.प्रियंका सारथी, कु. पूजा मिरी, कु.रिमझिम, कु.शशिकला बंजारे, कु. संजना चौहान, कु.रोशनी सोनवानी एवं कु.आरती भास्कर को सायकल दी गई।
पूरे जिले में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
26 जून से नये शिक्षा सत्र की शुरूआत पर पूरे जिले में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। नवप्रवेशी छात्रों का जनप्रतिनिधियों एवं स्कूल प्रबंधन ने तिलक लगाकर स्वागत किया। बच्चों को गणवेश व किताबें भी बांटी गयी।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...