कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

जल जीवन मिशन के पूर्ण कार्य वेरीफाई कर पंचायतों को करें हेण्डओवर-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी…बिरहोर बाहुल्य गांवों में पीएम जनमन से बन रहे मल्टी पर्पस सेंटर, कलेक्टर चतुर्वेदी ने निर्माण जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश…फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति लाने किया गया निर्देशित…कलेक्टर  ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, 7 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम- काज की समीक्षा की। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि कार्य की प्रगति धीमी है। इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए विभागीय अधिकारी फील्ड पर काम की गति बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इसमें से जो कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, उसे सीईओ जनपदों को वेरिफाई करने के निर्देश दिए गए। जिसके पश्चात पंचायतों को इसे हैंड ओवर किया जाएगा। इस बारे में कार्यपालन अभियंता पीएचई और सभी सीईओ जनपद पंचायतों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अपूर्ण कार्यों को पूरा किए जाने के टाइमलाइन के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली गई। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि हर माह का लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुसार समीक्षा होगी। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने पीएम जनमन के तहत बिरहोर बाहुल्य ग्राम रुवाफूल और कुम्हीचुंवा में बनने वाले मल्टी पर्पस सेंटर के प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाना है। उन्होंने इसके लिए सहायक आयुक्त को निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने फार्मर रजिस्ट्री की प्रोगेस के बारे में भी बैठक के दौरान चर्चा की गई। इसमें ऐसे किसान जो धान खरीदी के लिए पंजीकृत हैं, किन्तु उनका एग्रीस्टेक में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उन्हें चिन्हांकित कर जल्द पंजीयन पूरा कराने कहा गया। सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र के कृषि विभाग के अमले के माध्यम से शीघ्र सभी किसानों के रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए। केसीसी निर्माण में प्रगति के बारे में विभागीय अधिकारियों से अपडेट लिया गया। कम प्रगति को देखते हुए सभी को प्रकरणों की संख्या में वृद्धि के निर्देश दिए गए। आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत हितग्राहियों के कार्ड बनाए जाने की प्रगति की जानकारी स्वास्थ्य विभाग से ली गई। कुछ स्थानों में कार्ड निर्माण की गति धीमी होने पर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने नाराजगी जताई और काम की स्पीड बढ़ाने के निर्देश दिए। विभाग सभी कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाए। बैठक में पौधरोपण की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। उद्यानिकी विभाग और जनपद सीईओ को तैयारियों के अनुरूप पौधरोपण करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर डॉ.प्रियंका वर्मा, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा, सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...नवमी संध्या तबले की मधुर स्वरलहरियों से हुआ गुंजायमान...महाराष्ट्र के सुप्रसिद्... जीएसटी 2.0 बिग रिफॉर्म की पॉलिसी को लेकर वित्त मंत्री ओपी ने मोदी सरकार का जताया आभार...मोदी सरकार क... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया नौवें दिन का शुभार... चक्रधर समारोह 2025: प्रोजेक्ट दिव्य धुन के दिव्यांग बच्चों ने सुरों से जीत लिया दिल...हुनर की कोई सी... अग्र समाज के वरिष्ठजनों ने किया महाराजा श्री अग्रसेन जयंती 2025 का विमोचन...दस दिवसीय होगा आयोजन 22 ... नवनिर्मित सड़को के उखड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष सलीम द्वारा मिथ्या बयान बयानबाजी :- मुक्तिनाथ बबुआ.... कांग्रेस का आंदोलन: खाद की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन...उमेश के नेतृत्व में क्षेत्र के किसा... चक्रधर समारोह 2025 : शिव स्तुति पर कथक नृत्य कर युग रत्नम ने किया मंत्रोच्चार सा वातावरण,...रायगढ़ घ... शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी...'आ... चक्रधर समारोह 2025...समापन दिवस 5 सितम्बर को पद्मश्री कैलाश खेर की होगी गायन प्रस्तुति...पद्मश्री डॉ...