Uncategorized

कोलता समाज रायगढ़ के संभागीय अध्यक्ष श्री रत्थु गुप्ता जी एवं पदाधिकारी का शपथ ग्रहण सह नुआ खाई बंधु मिलन पुसौर में संपन्न

रायगढ़। संभाग में कोलता समाज तीन प्रमुख बड़े समाज में एक कोलता समाज आता है रायगढ़ संभाग में लगभग 1 लाख की संख्या में सजातिय बंधु निवासरत है। दिनाँक 24-09-2023 को कोलता समाज संभागीय संगठन का निर्विरोध चुनाव समाज के सामुदायिक भवन (रायगढ़) में संपन्न हुआ उक्त निर्वाचित संभागीय अध्यक्ष श्री रत्थु गुप्ता जी एवं उनके साथ तुलाराम साहा, तोश प्रधान उपाध्यक्ष, महेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष, टीकाराम प्रधान महामंत्री,टिकेश्वर बारीक सचिव,कन्हैया गुप्ता सह सचिव,गीता गुप्ता , सुरेंद्री गुप्ता महिला प्रतिनिधि,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष निराकार साहू एवं दसरथ राम गुप्ता मीडिया प्रभारी निर्वाचित हुए ! उक्त निर्वाचित सदस्यो का दिनाँक 28-09-2023 को पुसौर के मंडी परिसर में समाज के पुजारी ने श्री श्री रणेश्वर रामचंडी की पूजा अर्चना के बाद नवनिर्वाचित संभाग अध्यक्ष रत्थु गुप्ता सहित सभी सदस्यों का मां रामचंडी के समक्ष शपथ ग्रहण संपन्न हुआ, तत्पश्चात नुआ खाई बंधु मिलन में सभी वरिष्ठ जनों को साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम में 15 हजार से अधिक समाज के सजातिय बंधु कार्यक्रम के साक्षी बने। संभागीय अध्यक्ष श्री रत्थु गुप्ता जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज के सर्वांगीण विकास के लिए आर्थिक, शैक्षणिक,राजनैतिक,न्यायिक एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ गठन का बात कहा एवं महिला उत्थान हेतु महिला सहशक्ति करण की भी भागीदारी महत्वपूर्ण है इस अवसर पर अंचल के सभी अंचल अध्यक्ष श्री जगन्नाथ प्रधान ( पुसौर) श्री विशेश्वर गुप्ता(तमनार) श्री मनोरंजन नायक (रायगढ़) श्री रसिक लाल सा (लैलूंगा) श्री कृरुपति गुप्ता(सरिया) श्री बोधराम भोय (घरघोडा) श्री निरंजन गुप्ता (धरमजयगढ़) श्री गुणवंत साहू (कोठीखोल) एवं उनके पदाधिकारी,समाज के वरिष्ठ जनों में श्री विष्णु सेवक गुप्ता,ब्रजेश गुप्ता,जगदीश गुप्ता,गोविंद देहरी, सरगुजा संभाग के अध्यक्ष रामचंद्र सा,ओडिशा प्रांत के झारसुगड़ा,संबलपुर,सुंदरगढ़ पीठ के अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी तथा जन प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य में श्रीमति संगिता गुप्ता एवं गोपिका गुप्ता, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता एवं सरपंच गण तथा समाज के खितीभूषण गुप्ता, मंधर गुप्ता,लेकरू देहरी,सरोज गुप्ता,शोकीलाल गुप्ता, प्रफुल्ल गुप्ता,राजेश प्रधान,सुवर्ण भोय,किशोर गुप्ता,एवं शाखा सभा के 40 अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी एवं समाज के सभी उपस्थित बंधु भगिनी उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए । उक्त कार्यक्रम में पुसौर अंचल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

Latest news
12 तारीख को निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, चार हजार से अधिक लोगों के जुटने की आस थाना कापू, चौकी जोबी में कोटवार मीटिंग : चौकी प्रभारी जोबी ने मेधावी छात्राओं, शिक्षकों और कोटवार को... अमलीभौना बाबाधाम रोड पर हुई सड़क दुर्घटना की जांच के लिए पुलिस, परिवहन, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभ... दलदल सड़क बना जंजाल... बीमार पत्नी को गोद में लेकर चल पड़ा पति अस्पताल मालवाहक में यात्री परिवहन पर रायगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, 3 वाहन चालक का काटा गया ₹5000-₹5000 रूपय... रक्षाबंधन सह भगवान संकर्षण का जन्मोत्सव मनाया गया चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को दबोचा,भेजा रिमांड पर रायगढ़ पुलिस का विशेष अभियान, देर रात अभियान चलाकर "ड्रिंक एंड ड्राइव" करने वाले 31 वाहन चालकों को प... लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक... त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने चलाया जा रहा विशेष जांच अभियान...प्र...