सुबह देखे गए दोनों हाथियों का नहीं चल सका अता पता, वन विभाग सुबह से कर रही है सर्चिंग…शहर के नजदीक गजमार पहाड़ी की तलहटी में देखे गए थे दो हाथी , पूर्वांचल में दहशत



रायगढ़ । गत दिवस रायगढ़ के नजदीक रामपुर पहाड़ी में दो हाथियों के दल को देखा गया था जिसके बाद वन विभाग सतर्क हो गई थी और आज सुबह करीब 8 बजे पूर्वांचल के गजमार पहाड़ी की तलहटी में पंडरीपानी गांव के डेम के पास दो हाथियों को ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। एस डी ओ फॉरेस्ट मनमोहन मिश्र ने गजमार पहाड़ी पंडरी पानी के पास दो हाथियों कर होने की पुष्टि की है । उनका कहना है कि अभी हाथी झाड़ियों में हो सकते हैं। गजमार पहाड़ी का यह इलाका कबरा पहाड़ी और सांपखार जंगल से लगा हुआ है। सांपखार से लगा हुआ ओडिसा सीमा की जंगल भी है। हाथी संभवत ओडिसा की ओर भी जा सकते हैं। हाथियों की खबर से सांपखार रास्ते और कबरा पहाड़ी इलाकों में लोगो मे जाने से डर हो गया है। वन विभाग ने हाथियों से दूर रहने की अपील की है।
रात को करीब 9 बजे वन विभाग जामगांव परिक्षत्र के सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी सुश्री रजनी टोप्पो अपनी टीम के साथ जंगलों की खाक छानते महापल्ली पहुंची ।इनके साथ वन रक्षक भागीरथी सिदार ,रोहित राठिया और नरेश सतपथी साथ थे ।उन्होंने बताया कि हाथियों का अभी तक कोई मूवमेंट या लोकेशन नही मिल सका है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि अगर हाथी दिखे तो पास में न जाएं और न ही उन्हें छेड़े ।इसकी जानकारी वन विभाग को दें ।