क्राइमरायगढ़

चौकी खरसिया पुलिस की शराब रेड कार्रवाई में 34 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार….

15 जून, रायगढ़। अवैध शराब पर अंकुश लगाने आज दिनांक 15/06/2024 को मुखबीर सूचना पर चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में ग्राम मौहापाली और हरिजन मोहल्ला खरसिया में चौकी खरसिया पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही किया गया । ग्राम मौहापाली में पुलिस टीम ने *आरोपी सोनी कुमार जोल्हे पिता श्यामसुंदर जोल्हे उम्र 30 वर्ष साकिन मौहापाली चौकी खरसिया* के कब्जे से अवैध शराब बिक्री के लिए रखे *26 लीटर महुआ शराब कीमत 2600 रुपए* तथा हरिजन मोहल्ला खरसिया के *बिजेंद्र सहिस पिता स्वर्गीय संतलाल सहिस उम्र 36 साल* को घर के सामने अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया है । आरोपी के पास से 8 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है । दोनों कार्यवाही में पुलिस ने *34 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती ₹3,400* का जप्त कर आरोपियों पर पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक संजय कुमार नाग, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार पटेल, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, आरक्षक कीर्ती सिदार, महिला आरक्षक रंजीता चौहान शामिल थी ।

Latest news
सत्ता रहते गारे पेलमा प्रोजेक्ट स्वीकृत करने वाली भूपेश सरकार सत्ता जाते ही कर रही विरोध… भूपेश सरका... रायगढ़ विधान सभा मे शेड निर्माण सी सी रोड निर्माण से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 26 ल... आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति... जिले के किसानों को 14 हजार 419 मैट्रिक टन खाद का किया गया वितरण....जिले के कुल 69 सहकारी समितियों के... युक्तियुक्तकरण पश्चात पतरापारा महलोई के प्राथमिक शाला में दो शिक्षक हुए पदस्थ, पढ़ाई में आयी रफ्तारब... डेंगू से निबटने अभी से शुरू करें कार्य- कमिश्नर क्षत्रिय... कमिश्नर ने ली सभी सफाई दरोगा एवं स्वच्छत... कच्ची नाली निकाल जल भराव को किया गया नियंत्रित.... आयुक्त श्री क्षत्रिय ने किया देर रात तक शहर के जल... बघेल सरकार ने दी थी पेड़ काटने की अनुमति– सांसद राधेश्याम राठिया... उद्योग आयेंगे तो विकास होगा ... ... शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में रक्तदान शिविर संपन्न छाल पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा अवैध कबाड़ से भरा ट्रक, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज