छत्तीसगढ़रायगढ़

विशेष अभियान : रायगढ़ यातायात पुलिस बिना हेलमेट वाहन चालकों का काट रही चालान और दे रही नि:शुल्क हेलमेट….

13 जून 2024 । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर जिला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा हेलमेट की अनिवार्यत: के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर नियमानुसार मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर उन्हें नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा 10 जून को बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण कर अभियान की शुरुआत की गई थी जिसे यातायात पुलिस अनवरत जारी रखे हुए है । सामाजिक संगठनों व स्थानीय उद्योगों से प्राप्त गुणवत्ता वाले हेलमेटों का 11 जून को यातायात पुलिस द्वारा ग्राम पण्डरीपानी में तथा कल 12 जून को सारंगढ़ मार्ग में कोडातराई के पास बिना हेल्मेट वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर हेलमेट का वितरण किया गया । आज नेशनल हाईवे 49 में ग्राम जोरापाली के आगे मुख्य मार्ग पर यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा चालानी कार्यवाही कर बिना हेलमेट वाहन चालकों को हेलमेट का वितरण किया गया है । यातायात पुलिस अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को आगे हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने की हिदायत दिये और परिवारजनों को भी दुपहिया में सफर दौरान हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने कहा गया है । जिला पुलिस का लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करना है, सड़क दुर्घटना में अधिकतर मौतें बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों की हुई है । इस अभियान में यातायात पुलिस को समाजिक संगठनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...