आयुष स्वास्थ्य मेला टीनमिनी में 510 रोगियों का हुआ निशुल्क उपचार

रायगढ़।आयुक्त आयुष संचलनालय रायपुर छ ग के आदेशनुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ गौराहा के मार्गदर्शन में डॉ अजय नायक के नेतृत्व में पुसौर विकास खंड के टिनमिनि में विकास खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का शुभ आरंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित सतपति, श्री त्रिनाथ गुप्ता, श्री विजय गुप्ता, श्री घनश्याम पटेल एवं सरपंच श्रीमती कुंती भोई एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने भगवान धनवंतरी के छाया चित्र पर पुष्प गुछ अर्पित कर किये। सभी जन प्रति निधियों ने अपने अपने वक्तव्य में आयुर्वेद की महत्ता के बारे मे लोगों को बताये। आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ देवाशीश चौधरी आयुष विभाग द्वारा आयोजित मेले का उदेश्य बताये हुए कहा की प्रत्येक व्यक्ति तक आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का लाभ मिल सके। आम जनता को पुराने बीमारी से निजात दिलाने के लिए आयुर्वेद में स्नेहंन, स्वेदन, वमन, विरेचन, जानु बस्ती, कटी बस्ती, रक्त मोक्षणं, अग्निकर्म, जालौका, जैसे विधा का उपयोग किया जा रहा है। सभी आयुर्वेद संस्थानों में आयुर्वेद द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसका लाभ जरूरत मंद लोग बड़ी सुगमता से ले रहे हैं। मेले में ज्यादतर संधिवात, आमवात, चर्मरोग, ज्वर, कास, श्वास, प्रतिश्याय, उदररोग, दौरबल्य, अनिद्रा, उच्चरक्तचाप, मधुमेह,अर्श, स्त्रीरोग, इत्यादि के रोगी पाये गये। शिविर में लोगों को जागरूक करने हेतु सात प्रकार के पंपलेट वितरण किये गए जिसमें उच्चरक्तचाप एवं मधुमेह से बचाव, विभिन्न योगसान, वात रोग जरा रोग, स्वस्थ जीवन शैली के पंपलेट शामिल हैं। शिविर में 420 लोगों का आयुर्वेद पद्धति से एवं 90 लोगों का होमियोपैथि पद्धति से उपचार किया गया वही 135 लोगों का रक्त परीक्षण किया गया। शिविर का जायजा लेने जिला आयुष डॉ गौराहा टिनमिनि पहुँचे।
आयोजन को सफल बनाने में डॉ अजय नायक, डॉ देबाशिष् राय चौधरी, डॉ नरसिंह पटेल, डॉ गजानन पटेल, डॉ गगन पटेल, डॉ जागृति पटेल, डॉ अनुराधा सिंह, फार्मासिस्ट भोज मालाकर, नीलकंठ, दुष्यंत, शैलेश, शिव, राजेश साव डोल नारायण, की सक्रिय भूमिका रही।मंच संचालन करते हुए डॉ अजय नायक ने सभी जन प्रतिनिधियों गण मान्य नागरिक, एवं समस्त ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया ।

